विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 01, 2019

FRENCH OPEN 2019: लिएंडर पेस और रोहन बोपन्‍ना की जोड़ि‍यां तीसरे दौर में पहुंचीं, दिविज शरण हारे

Read Time: 9 mins
FRENCH OPEN 2019: लिएंडर पेस और रोहन बोपन्‍ना की जोड़ि‍यां तीसरे दौर में पहुंचीं, दिविज शरण हारे
भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (फाइल फोटो)
पेरिस:

FRENCH OPEN 2019: प्रतिष्ठित फ्रेंच ओपन 2019 (French Open 2019) में भारतीय खिलाडी लिएंडर पेस (Leander Paes) और रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) युगल वर्ग में अपने-अपने जोड़ीदार के साथ जीत हासिल करके तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. वहीं भारत के ही दिविज शरण (Divij Sharan) पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गए हैं. बोपन्‍ना इस चैंपियनशिप में रोमानिया के मारिउस सोपिल के साथ जोड़ी बनाकर उतरे हैं, वहीं पेस के जोड़ीदार फ्रांस के बेनोइट पाइरे हैं.

FRENCH OPEN 2019: नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स अपने-अपने वर्गों के तीसरे दौर में

Advertisement

बोपन्ना ने अपने रोमानिया के जोड़ीदार मारिउस सोपिल के साथ तीसरे दौर में कदम रखा. दिविज इस वर्ग में ब्राजील के मार्सेलो डेमोलिनेर के साथ उतरे थे, लेकिन दूसरे दौर से आगे नहीं जा पाए. पेस ने फ्रांस के बेनोइट पाइरे के साथ पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर का मैच जीता. बोपन्ना और सोपिल की जोड़ी ने फ्रांस की जोड़ी बेंजामिन बोंजी और एंटोइने होआंग की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी. 

French Open 2019: आसान जीत के साथ फेडरर और नडाल दोनों तीसरे दौर में पहुंचे

पेस और पाइरे की जोड़ी ने सर्बिया के मार्टिन क्लीजान और ग्रेट ब्रिटेन के डोमिनिक इंक्लोट को 6-4, 6-4 से हराया. दिविज और मार्सेलो की इस जोड़ी को फिनलैंड के हेनरी कोनटिनेन और आस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी ने मात दी. हेनरी और जॉन की जोड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे में 6-3, 6-4 से अपने नाम किया.  वहीं दिविज मिश्रित युगल वर्ग में भी पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए थे.

VIDEO: कुछ समय पहले भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने एनडीटीवी से बात की थी. 

Advertisement

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Australian Open 2024: बोपन्ना और इबडेन की जोड़ी आसान जीत दर्ज करके तीसरे दौर में पहुंची
FRENCH OPEN 2019: लिएंडर पेस और रोहन बोपन्‍ना की जोड़ि‍यां तीसरे दौर में पहुंचीं, दिविज शरण हारे
Daniil Medvedev Tells Rafael Nadal After US Open Loss, Way you're playing is a big joke
Next Article
दानिल मेदवेदेव ने कहा, इसलिए राफेल नडाल के खिलाफ खेलना है बेहद मुश्किल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;