दानिल मेदवेदेव ने कहा, इसलिए राफेल नडाल के खिलाफ खेलना है बेहद मुश्किल

दानिल मेदवेदेव ने कहा, इसलिए राफेल नडाल के खिलाफ खेलना है बेहद मुश्किल

राफेल नडाल के करियर का यह 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है

खास बातें

  • यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में नडाल ने रूसी खिलाड़ी को दी मात
  • चार घंटे 50 मिनट तक खेला गया मुकाबला
  • नडाल ने कहा- यह बेहतरीन मैच था. मैं काफी भावुक हूं.
न्यूयॉर्क:

साल के चौथे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन (US Open 2019) के फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) से मात खाने वाले रूस के युवा दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने कहा है कि स्पेनिश दिग्गज के खिलाफ खेलना बेहद मुश्किल है. मेदवेदेव ने हालांकि रविवार रात आर्थर ऐश पर खेले गए फाइनल में नडाल को संघर्ष करने के लिए मजबूर किया. चार घंटे 49 मिनट तक चले इस मैच को नडाल ने 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से जीतकर अपना चौथा अमेरिकी ओपन खिताब जीता. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मेदवेदेव ने नडाल से कहा, 'आप जिस तरह से खेलते हैं वो मजाक जैसा लगता है. आपके खिलाफ खेलना बेहद मुश्किल है. मैं दर्शकों के कारण काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा दे पा रहा था.'

रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव को हराकर राफेल नडाल ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब

23 साल के इस युवा (Daniil Medvedev) ने कहा, 'तीसरे सेट में मेरे दिमाग में, मैं पहले से ही यह सोच रहा था कि मैं जब बोलूंगा तो क्या कहूंगा. मैं लड़ रहा था और हार नहीं मान रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश मैं अपने रास्ते पर बना नहीं रह सका.' नडाल के करियर का यह 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.


यूएस ओपन का खिताब जीतने पर बियांका एंड्रेस्कू को PM जस्टिन ट्रूडो ने दी बधाई, किया ट्वीट

मैच के बाद नडाल (Rafael Nadal) ने कहा, 'मेरे लिए यह जीत काफी जरूरी थी. खासकर तब जब यह मैच मुश्किल होता जा रहा था. मैं मुश्किल समय में धैर्य बनाए रखने में कामयाब रहा. यह बेहतरीन मैच था. मैं काफी भावुक हूं.' उन्होंने कहा, 'यह शानदार फाइनल था. डेनिल सिर्फ 23 साल के हैं और जिस तरह से वो खेल रहे थे और अपनी लय में बदलाव कर रहे थे वो शानदार है.' उन्होंने कहा, 'उनके सामने इस तरह के कई मौके आएंगे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सेरेना विलियम्स ने जीता 23वां ग्रैंडस्लैम



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)