विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 17, 2019

सिनसिनाटी मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं एश्ली बार्टी, नाओमी ओसाका हुईं बाहर

Read Time: 3 mins
सिनसिनाटी मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं एश्ली बार्टी, नाओमी ओसाका हुईं बाहर
फ्रेंच ओपन 2019 जीत चुकी हैं ऑस्ट्रेलिया की एश्ली बार्टी
सिनसिनाटी:

फ्रेंच ओपन (French Open 2019) जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टेनिस स्टार एश्ली बार्टी (Ashleigh Barty) WTA सिनसिनाटी मास्टर्स (Cincinnati Masters) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के करीब पहुंच गईं जबकि मौजूदा नंबर एक खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) घुटने की चोट के कारण रिटायर हो गईं. ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष वरीय ने दूसरे दिन वापसी करते हुए मारिया सकारी (Maria Sakkari) को 5-7, 6-2, 6-0 से शिकस्त दी. सेमीफाइनल में बार्टी का सामना रूस की अनुभवी स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा (Svetlana Kuznetsova) से होगा जिन्होंने तीसरी वरीय कैरोलिन प्लिस्कोवा (Karolina Pliskova) को 3-6 7-6 6-3 से शिकस्त दी. वहीं पुरुष वर्ग में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने कोहनी में असहजता के बावजूद लुकास पाउली (Lucas Pouille) पर 7-6, 6-1 की जीत से एटीपी सिनसिनाटी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

नोवाक जोकोविच सिनसिनाटी मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में, रोजर फेडरर हुए उलटफेर का शिकार

ओसाका (Naomi Osaka) की अमेरिकी ओपन के लिए तैयारियां अच्छी नहीं चल रहीं है. उन्हें सोफिया केनिन (Sofia Kenin) के खिलाफ मुकाबले में घुटने की चोट के कारण हटना पड़ा. वह 6-4, 1-6, 2-0 से आगे चल रही थीं. केनिन का सामना अब साथी अमेरिकी खिलाड़ी मेडिसन कीज (Madison Keys) से होगा जिन्होंने वीनस विलियम्स (Venus Williams) पर 6-2, 6-3 से जीत हासिल की. 

कोर्ट पर आक्रामकता दिखाने के कारण निक किर्गियोस पर लगा 113,000 डॉलर का जुर्माना

वहीं जोकोविच को अब फाइनल में जगह बनाने के लिए रूस के दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) से सामना करना होगा. मेदवेदेव ने हमवतन आंद्रे रूबलेव (Andrey Rublev) को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी जिन्होंने इस हफ्ते रोजर फेडरर (Roger Federer) को हराया था. नोवाक जोकोविच को मैच के दौरान कोहनी में असहजता हुई लेकिन उन्होंने आराम से जीत हासिल की. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'मैं मैच खत्म करने में सफल रहा. हालांकि मेरी कोहनी में थोड़ी समस्या हो रही थी. लेकिन यह जल्द ठीक हो जाएगी.'

VIDEO: तेलंगाना टूरिज़्म को बढ़ावा देने पहुंची टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Australian Open 2024: Second-seeded Rohan Bopanna and Matthew Ebden enter the men’s doubles third round
सिनसिनाटी मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं एश्ली बार्टी, नाओमी ओसाका हुईं बाहर
Daniil Medvedev Tells Rafael Nadal After US Open Loss, Way you're playing is a big joke
Next Article
Daniil Medvedev Tells Rafael Nadal After US Open Loss, Way you're playing is a big joke
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;