विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2018

ATP RANKING: फिर भी राफेल नडाल ने बरकरार रखी अपनी नंबर एक पायदान

ATP RANKING: फिर भी राफेल नडाल ने बरकरार रखी अपनी नंबर एक पायदान
मेड्रिड:

स्पेन के राफेल नडाल ने सोमवार को जारी टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा है. वह 8,760 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर कायम हैं. नडाल ने घुटने में चोट के कारण अमरीका ओपन के बीच में नाम वापस ले लिया था, लेकिन इसके बाद भी वह अपना पहला स्थान बचाने में कामयाब रहे हैं. 

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने भी अपना दूसरा स्थान कायम रखा है. शीर्ष-10 में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है. सर्बिया के नोवका जोकोविक तीसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि उनके बाद अर्जेटीना को जुआन मार्टिन डेल पोट्रो हैं.

यह भी पढ़ें: 'इस वजह' से विराट कोहली इस साल जीत सकते हैं खेल रत्न पुरस्कार


पोट्रो के हमवतन गुइडो आंद्रोजी ने 11 स्थान की छलांग लगाई है। वह अब 97वें स्थान पर आ गए हैं. फ्रांस के रिचर्ड गास्क्वेट को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह अब 25वें स्थान पर आ गए हैं. 

VIDEO: सायना नेहवाल से जानिए कि उनके अच्छे प्रदर्शन की वजह क्या है

वहीं रूस के कारेन खाचानोव एक स्थान की छलांग के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: