
युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा को शुक्रवार को मेल्टवॉटर चैंपियन्स शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स 2020 (Chessable Masters) ऑनलाइन टूर्नामेंट के फाइनल में कड़े मुकाबले में टाईब्रेकर में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन (Ding Liren) के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. चेन्नई के 16 साल के प्रज्ञानानंदा (R Praggnanandhaa) ने वापसी करते हुए पहला सेट गंवाने के बाद दूसरा सेट जीत लिया लेकिन इसके बाद वह दो बाजी के ब्लिट्ज टाईब्रेकर में हार गए.
यह भी पढ़ें: Asia Cup Hockey: नॉकआउट स्टेज के लिए चाहिए थे 15 गोल, भारतीय टीम ने 16 गोल दाग दिए
पहला सेट 1.5-2.5 से गंवाने वाले भारतीय ग्रैंडमास्टर ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 2.5-1.5 से जीता जिसके कारण नतीजे के लिए ब्लिट्ज टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा.
लिरेन ने इसके बाद अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए दूसरी टाईब्रेकर बाजी में प्रज्ञानानंदा को हरा दिया. टाईब्रेकर की पहली बाजी ड्रॉ रही थी लेकिन चीन के खिलाड़ी ने अगली बाजी 49 चाल में जीतकर प्रज्ञानानंदा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
Ding Liren wins @ChampChessTour @ChampChessTour @chessable Masters, @rpragchess is ready for the big leagues
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) May 27, 2022
Praggn successfully overcame the tall order to beat World #2 in the 2nd set&force TB. The 16-year-old exceeded all expectations& announced his arrival big time
????chess24 pic.twitter.com/mSrPOT6TWv
इससे पहले मुकाबले को टाईब्रेक में खींचने के लिए प्रज्ञानानंदा को दूसरा सेट जीतना जरूरी था और उन्होंने महत्वपूर्ण जीत दूसरी बाजी में 79 चाल में दर्ज की. दूसरे सेट की अन्य बाजी बराबरी पर छूटी जिससे मुकाबले के नतीजे के लिए टाईब्रेक का सहारा लिया गया.
यह भी पढ़ें: 16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद का कमाल जारी, चेसेबल मास्टर्स के फाइनल में बनाई जगह
प्रज्ञानानंदा सेमीफाइनल में नीदरलैंड के स्टार खिलाड़ी अनीष गिरी को हराकर मेल्टवॉटर चैंपियंस शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.
टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में प्रज्ञानानंदा ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को दूसरी बार हराया और फिर क्वार्टर फाइनल में चीन के वेई यी को शिकस्त दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं