16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद का कमाल जारी, चेसेबल मास्टर्स के फाइनल में बनाई जगह
16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद (16-year-old Indian chess GM Praggnanandhaa) ने चेसेबल मास्टर्स (Chessable Masters) में अपना कमाल जारी रखते हुए सेमीफाइनल में अनीश गिरि (Anish Giri) को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: May 25, 2022 08:16 AM IST

16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद (16-year-old Indian chess GM Praggnanandhaa) ने चेसेबल मास्टर्स (Chessable Masters) में अपना कमाल जारी रखते हुए सेमीफाइनल में अनीश गिरि (Anish Giri) को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. प्रज्ञानानंद ने गिरी को टाईब्रेक में 1.5-0.5 से हराया, जब उनका 4 गेम का रैपिड मैच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. भारतीय युवा चेस प्लेयर अब फाइनल में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चाइनिज डिंग लिरेन (China Ding Liren) से मुकाबला करेंगे.
16-year-old Praggnanandhaa stuns World class GM Anish Giri in the Semi-Finals of the Chessable Masters 2022. Pragg beat Giri in tiebreaks 1.5-0.5 after their 4-game rapid match ended in a 2-2 draw.
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) May 24, 2022
The Indian youngster will now take on world no.2 Ding Liren in the finals! pic.twitter.com/w0jow3eW5e
बता दें कि ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने क्वार्टर फाइनल में चीन के वेइ यि को 2.5 . 1.5 से हराकर मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स 2022 आनलाइन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
Promoted
वहीं. इस साल प्रज्ञानानंदा ने दो बार विश्व चैंपियन कार्लसन को हराने का कमाल करके हर किसी को चौंका दिया था. इस टूर्नामेंट में भारत के पी हरिकृष्णा और विदित गुजराती शीर्ष आठ में जगह नहीं बना सके हैं.