
सुनील छेत्री (Sunil Chhetri ) के शानदार गोल और इंजरी टाइम में सलाह अब्दुल समद (Sahal Abdul Samad) के गोल की बदौलत भारत ने कोलकाता में शनिवार को एएफसी एशियाई कप के क्वालीफायर मैच में अफगानिस्तान को 2-1 से हरा दिया. इस जीत ने भारत को उसके ग्रुप में क्वालिफायर की दौड़ में बनाए रखने में मदद की. साल 2019 में ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाने के बाद भारतीय टीम इस टूर्नामेंट (AFC Asian Cup) में लगातार दूसरी बार क्वालीफाई करने का प्रयास कर रही है. एशियाई कप में भारत अब सिर्फ चार बार पहुंचा है. छेत्री ने 86 मिनट तक बाहर रहने के बाद 20 यार्ड की दूरी से एक फ्री किक के जरिए अफगानिस्तान के गोलकीपर को चकमा दिया.
यह भी पढ़ें: FIH Pro League: भारत ने ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम को हराया, गोलकीपर पी आर श्रीजेश रहे जीत के हीरो
ये अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भारतीय सुपरस्टार का 83वां गोल था. इससे के साथ वो दूसरे नंबर पर मौजूद अर्जेंटीना के प्रतिभाशाली लियोनेल मेस्सी के और करीब पहुंच गए.
अफगानिस्तान ने दो मिनट में ही वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर लिया. ज़ुबैर अमीरी ने एक शानदार हैडर के जरिए 88 मिनट पर गोल दागा. भारतीय डिफेंडरों की कमजोर मार्किंग ने भी इसमें उनकी मदद की.
.@chetrisunil11 , @sahal_samad score late winners for India against Afghanistan 🇦🇫
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 11, 2022
Read 👉🏼 https://t.co/jkEzIseD4V#AFGIND ⚔️ #ACQ2023 🏆 #BlueTigers 🐯 #BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/wjP1u7MXzt
Here's how things stand after tonight's match 🙌#AFGIND ⚔️ #ACQ2023 🏆 #BackTheBlue 💙 #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/JNf6ALRCFT
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 11, 2022
मैच 1-1 से बराबरी पर जाता दिख रहा था लेकिन फिर अब्दुल समद की अलग योजनाएं थी. आशिक कुरुनियन के शानदार पास के समद ने अपने लिए जगह बनाते हुए अफगानिस्तान के गोलकीपर के पीछे गोल डाल दिया. इस गोल के बाद साल्ट लेक स्टेडियम में दर्शकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई.
भारत ने मैच में आक्रामकता के साथ गोल के कई मौके बनाए. खासकर आशिक का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा, जिन्होंने अफगानिस्तानी डिफेंडरों को परेशान कर रखा था.
मैच में ज्यादातर समय भारत ने दबाव बनाकर रखा और आखिर में जीत के साथ इसका अंत किया.
यह भी पढ़ें: CWC 2022: निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन के साथ इन मुक्केबाजों ने भारतीय टीम में जगह बनाई
भारत ने अपने पिछले मैच में कंबोडिया को 2-0 से हराया था. जबकि अफगानिस्तान को हांगकांग के हाथों शिकस्त मिली थी.
भारतीय टीम अपना अगला और क्वालिफायर्स का आखिरी मैच 14 जून को हांगकांग के खिलाफ खेलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं