
मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन निकहत जरीन (50 किग्रा) और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा) ने शनिवार को नई दिल्ली में चयन ट्रायल्स में दबदबे भरी जीत से राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) के लिए भारतीय टीम में अपने स्थान पक्के किए. दो बार की स्ट्रैंड्जा मेमोरियल स्वर्ण पदक विजेता निकहत (Nikhat Zareen) ने हरियाणा की मीनाक्षी को सर्वसम्मत फैसले में 7-0 से हराया जबकि लवलीना (Lovlina Borgohain) ने इसी अंतर से रेलवे की पूजा को पराजित किया. बॉक्सर नीतू (48 किग्रा) और जैसमीन (60 किग्रा) ने भी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम में अपने स्थान पक्के किए.
यह भी पढ़ें : Para Shooting WC 2022: राहुल जाखड़ के गोल्ड के साथ भारत की पदक तालिका बढ़कर आठ हुई
निकहत अपने मुकाबले के दौरान पूरी तरह नियंत्रण में दिखीं और उन्होंने रिंग का पूरा इस्तेमाल करते हुए दमदार मुक्के जड़े.
???????????????????????? ???????? ???????????????????????????????????????? ????????
— Boxing Federation (@BFI_official) June 11, 2022
After 3️⃣ days of trials presenting you the ???????? women squad for the #CWG2022 scheduled to begin from July 28. ????
Well done champs! ????@birminghamcg22#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/oOhSsihfve
ALL SMILES ????????
— Boxing Federation (@BFI_official) June 11, 2022
Indian women boxing squad for the #CWG2022 ????@birminghamcg22#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/SecGlOkTiZ
दो बार की पूर्व युवा विश्व चैम्पियन नीतू ने खंडित फैसले में 2019 रजत पदक विजेता मंजू रानी पर 5-2 से जीत दर्ज की. हरियाणा की मुक्केबाज का यह साल शानदार रहा है जिसमें उन्होंने इस साल स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक भी जीता.
2021 एशियाई युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन ने लाइट मिडिलवेट फाइनल में 2022 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा को पराजित किया.
यह भी पढ़ें : Norway Chess Open: भारत के 16 वर्षीय ग्रैंडमास्टर R Praggnanandhaa ने जीता खिताब
राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से आठ अगस्त तक बर्मिंघम में आयोजित किए जाएंगे.
टीम इस प्रकार है : नीतू (48 किग्रा), निकहत जरीन (50 किग्रा), जैस्मीन (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं