सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया| 10 ओवर के बाद 77/2 राजस्थान|

9.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|


9.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की तरफ खेलकर सिंगल लिया|

9.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन| पैड्स लाइन की गेंद को खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल पैड्स को लगाकर लेग साइड की ओर गई, जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन बाई के रूप में लिया|

9.2 ओवर (4 रन) इनसाइड आउट!! ओवर कवर्स!! गैप में गई गेंद, पीछे कोई फील्डर नहीं| राशिद से काफी दूर थी जहाँ से चार रन मिल गए|

9.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ पुश किया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

8.6 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

8.5 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को लियाम लिविंगस्टन ने खेला, रन लेना चाहते थे संजू लेकिन लियाम ने माना किया|

लियाम लिविंगस्टन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

8.4 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! अभी हम इस बल्लेबाज़ की तारीफ ही कर रहे थे लगता है हमारी नज़र लग गई| सॉरी यशस्वी!!! आगे आकर गेंद को फुल टॉस बना लिया था लेकिन लाइन से चूक गए| अंदरूनी किनारा लगा और ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई गेंद| संदीप को मिली है एक बड़ी विकेट| हैद्रबदा के पास वापसी करने का एक बेहतरीन मौका| विकेट बॉल थी नहीं ये लेकिन शायद आज गेंदबाज़ का दिन था इसलिए इस गेंद पर उन्हें विकेट मिल गई| 67/2 राजस्थान|

8.3 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! अप ओवर द कवर्स!! यशस्वी का भव्य शॉट!! छोटी गेंद पर हटकर अपने लिए रूम बनाया| बल्ले से सामने की तरफ गेंद को मारा और एक झन्नाटे दार सिक्स हासिल किया|

8.2 ओवर (1 रन) इस बार पैरों पर डाली गई फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|

8.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| संभलकर बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं संजू|

7.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

7.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|

7.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्कूप शॉट लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नहीं आया|

7.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेग साइड की तरफ गेंद को खेला, रन नहीं हो सका|

7.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! फ्रंटफुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

7.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्कावयर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

टाइम आउट का हुआ समय!! 7 के बाद 57/1 राजस्थान, अब दोनों ही टीम अपनी अपनी रणनीति बनाने पर ध्यान देंगी|

6.6 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| दो फील्डर के बीक से गैप हासिल कर लिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

6.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

6.4 ओवर (2 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गूगली गेंद को संजू ने रिवर्स स्वीप खेला| डीप पॉइंट की ओर गई गेंद, फील्डर वहां पर भागकर पहुँचे लेकिन बल्लेबाजों को 2 रन लेने से नहीं रोक सके|

6.3 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

6.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

6.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| 6 ओवर के बाद 49/1 राजस्थान| फ़िलहाल क्रीज़ पर यशस्वी जायसवाल के साथ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं|

5.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|

5.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे कीपर के पास गई| रन नहीं हो सका|

5.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर संजू के बल्ले से आती हुई| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

5.2 ओवर (4 रन) चौका!!! कमाल का शॉट यहाँ पर संजू के बल्ले से देखने को मिला| लाजवाब ड्राइव, आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई| मिला चार रन|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए 2 रन लिया|

मैच रिपोर्ट