विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 27, 2021

राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 20 mins
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक कसी हुई लाइन और लेंथ पर हुई है गेंदबाजी| बल्लेबाज़ ने इसे ब्लॉक किया, मिड ऑन फील्डर ने उसे फील्ड किया| 5 के बाद 37/1 राजस्थान|

4.5 ओवर (1 रन) बाहें खोली, कट शॉट लगाया, गैप मिला और सिंगल भी हासिल हुआ|

4.4 ओवर (1 रन) एक और पुल शॉट!! इस बार एक ही रन से काम चलाना पड़ेगा|

4.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

4.2 ओवर (1 रन) एक और मिसटाइम पुल शॉट!! शॉर्ट स्क्वायर लेग फील्डर से दूर रही ये गेंद जहाँ से सिंगल हासिल हो गया|

4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

3.6 ओवर (1 रन) हवा में गेंद, मिड ऑन पर होल्डर उसके लिए उल्टा भागे लेकिन लपक ही नहीं पाए| ओह! होल्डर ये क्या किया अपने| एक अच्छा मौका था विकेट का लेकिन आपने इसे गंवा दिया| अगर ठीक तरह से भागते तो ये एक आसान स अकैच हो सकता था| पटकी हुई गेंद पर मिस टाइम पुल कर बैठे थे बल्लेबाज़| एक बेहतर प्रयास विकेट दिला सकता था यहाँ पर|

3.5 ओवर (4 रन) एक और चौका! छोटी गेंद थी जिसे पुल मारने गए जैसवाल| बढ़िया तरीके से उसे टाइम नहीं कर पाए, ग्लव्स से लगकर लगकर फाइन लेग फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद जहाँ से एक आसान सी बाउंड्री हासिल हो गई|

3.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

3.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन फील्डिंग समद द्वारा| गेंद को अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर पकड़ा, दूसरे फील्डर ने उसे उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया जहाँ बल्लेबाज़ क्रीज़ से काफी आगे निकल गए थे| थ्रो नहीं लगा|

3.2 ओवर (4 रन) खूबसूरत!! कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई|

3.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा पहली गेंद पर, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक बड़े ओवर की समाप्ति| इस बार गेंद को कवर्स की दिशा में पंच कर दिया और सिंगल के साथ स्ट्राइक अपने पास रखा| 22/1 राजस्थान|

2.5 ओवर (4 रन) चौका! इस बार स्टेप आउट करते हुए गेंद को मिड विकेट की दिशा में उठाकर मारा| कोई फील्डर नहीं था वहां पर जिसकी वजह से एक आसान सी बाउंड्री हासिल हो गई| आक्रामक रूप संदीप के खिलाफ अपनाते हुए यशस्वी|

2.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

2.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

2.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

2.1 ओवर (1 रन) पंच किया बॉल को ऑफ़ साइड पर जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया जहाँ फील्डर ने उसे रोक लिया| कमाल की शुरुआत भुवि द्वारा|

1.5 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| कोई रन नहीं|

1.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! इस बार हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला ज़रूर लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

1.2 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|

अगले बल्लेबाज़ कौन?

1.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! पहली ही गेंद पर भुवि ने दिया टीम को झटका| इन्फॉर्म लुईस महज़ 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन| छोटी गेंद को पुल किया था, बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं| स्क्वायर लेग फील्डर अब्दुल समद के हाथों में चली गई जहाँ एक आसान सा कैच लपका गया| जिस शुरुआत की दरकार हैदराबाद को थी वो मिल गई यहाँ पर| 11/1 राजस्थान|

0.6 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए पॉइंट के ऊपर से गेंद को खेला| गैप मिला और साथ में एक आसान बाउंड्री भी हासिल हुई| 11/0 राजस्थान|

0.5 ओवर (0 रन) बड़े शॉट का प्रयास लेकिन चूक गए| आगे आकर कवर्स के ऊपर से मारने गए लेकिन गेंद की लाइन से चूक गए|

0.4 ओवर (1 रन) इस बार छोटी लेंथ की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में पुल कर दिया| नीचे खेला, फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

0.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस मुकाबले में आती हुई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और गली के बीच से मिला गैप| गेंद सनसनाते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

0.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल और यशस्वी का खाता भी खुला| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पर आया सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ बॉल को मिड ऑफ़ की तरफ खेला| एक रन मिल गया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ हैदराबाद की टीम फील्डिंग करने मैदान पर उतर चुकी हैं| राजस्थान के लिए एविन लुईस और यशस्वी जैसवाल बल्लेबाज़ी करने उतरे हैं| पहला ओवर लेकर संदीप शर्मा तैयार...

(playing 11 ) हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा

(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान

केन विलियमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी यहाँ पर बल्लेबाजी ही चुनते| गेंदबाज़ अच्छा कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं की वो आगे भी बेहतर करते जायेंगे| टीम में बदलाव पर कहा कि युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जेसन रॉय आये हैं, मनीष और केदार  नहीं हैं उनकी जगह अभिशेक शर्मा और प्रियम गर्ग  को मौका मिला है जबकि सिद्धार्थ कॉल को भी जोड़ा गया है| आगे कहा कि हमने आज युवाओं को मौका दिया है और एक यूनिट के रूप में आगे खेलना चाहते हैं| हम एक बेहतर क्रिकेट खेलना चाहते हैं और सबके प्रदर्शन पर नज़र होगी|

टॉस जीतकर बात करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पिच बड़ा स्कोर बोर्ड पर खड़ा करने के लिए बेहतर नज़र आ रही है जिसका हम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए फ़ायदा उठाना चाहते हैं| टीम में बदलाव के बारे में संजू सैमसन ने बोला कि आज के मैच के लिए कुछ बदलाव किया गया हैं| कार्तिक त्यागी इस मुकाबले में नहीं होंगे| तो वहीँ एविन लुईस, जयदेव उनादकट और क्रिस मॉरिस टीम का हिस्सा होंगे|

टॉस – संजू सैमसन ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, राजस्थान ने जीता है टॉस, पहले  बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये सुनील गावस्मकर और दीप दास गुप्ता ने बात करते हुए कहा कि ये ठीक उसी सतह का उपयोग कर रहे हैं जिसका हमने पिछली रात इस्तेमाल किया था। यह अभी भी शानदार लग रहा है। घास का अच्छा कवरेज। एक तरफ 74 मीटर तो दूसरी तरफ 62 मीटर बाउंड्री है| जाते जाते दास ने कहा कि मेरे लिए यह अभी भी बल्लेबाजी के लिए अच्छा है।

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेयिंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

देखा जाये तो दोनों ही टीमों के पास बड़े नाम काफी मौजूद हैं लेकिन अभी तक वो सब अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं दे सके हैं| डेविड वॉर्नर के बल्ले से अभी तक आग नहीं निकली है लेकिन आज वो चाहेंगे इस इस खराब सीज़न को कुछ अच्छा बनाया जाए दूसरी तरफ टी20 वर्ल्ड कप के लिए भुवि को यहाँ अभ्यास करने का बेहतरीन मौका मिला है| संजू सैमसन पर भी आज सबकी नज़रें होंगी, अगर उनका बल्ला आज चला तो हैदराबाद के लिए मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं|

हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नंबर 40वां जोकि दो बड़ी टीमों के बीच में दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है| एक तरफ जहाँ अपने प्ले ऑफ में जाने की हर मुमकिन कोशिश करती हुई राजस्थान की टीम नज़र आएगी| तो दूसरी ओर लगभग इस लीग से बाहर हो गई हैदराबाद की टीम चाहेगी कि जाते-जाते जीत का मज़ा चखते जाए|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IPL 2024: "हमारा मर्जी हम नहीं जीतेगा..." एक बार फिर टूटा RCB का खिताब जीतने का सपना, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Trent Boult Bhuvneshwar Kumar Praveen Kumar Deepak Chahar Sandeep Sharma Most Wickets in First Over IPL History
Next Article
IPL इतिहास के 'काल' हैं यह 5 गेंदबाज, पहले ही ओवर में बल्लेबाजों का किया है सबसे अधिक बार शिकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;