सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश किया, रन का मौका नहीं मिल सका| 10 ओवर के बाद 75/1 हैदराबाद, जीत के लिए 60 गेंदों पर 88 रन चाहिए|

9.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|


9.4 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: Rahul Tripathi hits Darshan Nalkande for a 4! SRH 74/1 (9.4 Ov). Target: 163; RRR: 8.61

9.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की तरफ| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

9.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

9.2 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|

9.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को पॉइंट की ओर खेला, रन नहीं आ सका|

8.6 ओवर (2 रन) पहली ही गेंद पर पैडल स्वीप और दो रनों के साथ खोला अपना खाता| मानो ड्रेसिंग रूम से सेट होकर आये हैं त्रिपाठी| विकेट लाइन की गेंद को फाइन लेग पर खेला, गैप से दो रन हासिल किया|

राहुल त्रिपाठी अब आयेंगे क्रीज़ पर...

8.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला झटका यहाँ पर हैदराबाद की टीम को लगता हुआ!! राशिद खान के हाथ लगी पहली विकेट| अभिषेक शर्मा 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गुगली गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेला| गेंद बल्ले पर सही तरह से आई नहीं और स्टिकर के पास लगकर डीप मिड विकेट की ओर हवा में गई जहाँ से साई सुदर्शन ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| मारने वाली बॉल थी लेकिन उसपर बड़ा शॉट लगा नहीं पाए बल्लेबाज़| 64/1 हैदराबाद| हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: WICKET! Abhishek Sharma c Sai Sudharsan b Rashid Khan 42 (32b, 6x4, 0x6). SRH 64/1 (8.5 Ov). Target: 163; RRR: 8.87

8.4 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर केन ने सिंगल लिया|

8.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

8.2 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया थर्ड मैन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: Abhishek Sharma hits Rashid Khan for a 4! SRH 62/0 (8.2 Ov). Target: 163; RRR: 8.66

8.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ और कीपर के तरफ़ से किया गया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|

7.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट लगाया तेज़ी से 2 रन ले लिया|

7.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया|

7.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

7.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

7.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर 2 रन लिया|

7.1 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किये|

6.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

6.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लिया, एक रन मिला|

6.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ हैदराबाद की टीम का 50 रन पूरा हुआ!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर दो रन ले लिया|

6.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: Abhishek Sharma hits Rashid Khan for a 4! SRH 48/0 (6.3 Ov). Target: 163; RRR: 8.52

6.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

6.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों हीई टीमें अलग अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| इसी के साथ पॉवर प्ले की भी हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 42 बिना किसी नुकसान के हैदराबाद, जीत के लिए 84 गेंदों पर 121 रन चाहिए| फ़िलहाल क्रीज़ पर हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज़ ताबड़तोड़ अंदाज़ में अपनी पारी को आगे की ओर तेज़ी से बढ़ा रहे हैं| जबकि गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या को होगी पहले विकेट की तलाश...

5.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| 17 रन इस ओवर से आये| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया| 6 के बाद 42/0 हैदराबाद|

5.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ़ डिफेन्स!! बाउंसर डाली गई गेंद, बल्ला लगाया उसपर और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: Abhishek Sharma hits Lockie Ferguson for a 4! SRH 41/0 (5.5 Ov). Target: 163; RRR: 8.61

5.4 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार मिस कर गए अभिषेक!! थोड़ा अगर फाइन लेग फील्डर के इधर उधर होती तो ये भी चौका दे जाती| कोई रन नहीं|

5.3 ओवर (4 रन) चौके की हैट्रिक!! लगातार एक ही साइड शॉट खेलते हुए, हार्दिक को उस जगह फील्डर लगा लेना चाहिए अब| एक बड़ा ओवर आता हुआ यहाँ पर| हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: Abhishek Sharma hits Lockie Ferguson for a 4! SRH 37/0 (5.3 Ov). Target: 163; RRR: 8.69

5.2 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! इस बार ज़मीनी शॉट!! फील्डर द्वारा चेज़ किया गया लेकिन उसे रोक नहीं पाए| फर्ग्यूसन की गति का फायदा उठाते हुए अभिषेक| हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: Abhishek Sharma hits Lockie Ferguson for a 4! SRH 33/0 (5.2 Ov). Target: 163; RRR: 8.86

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (4 रन) चौका! ज़रुरत थी इस चौके की और वही यहाँ पर आता हुआ| फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया पॉइंट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: Abhishek Sharma hits Lockie Ferguson for a 4! SRH 29/0 (5.1 Ov). Target: 163; RRR: 9.03

मैच रिपोर्ट