विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 11, 2022

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 13 mins
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! रूम बनाकर इस गेंद को पॉइंट की तरफ खेला, फील्डर के आगे से रन चुरा लिया| ये ओवर थोड़ा महंगा रहा शमी का, लेकिन दो बाउंड्री खाने के बाद एक अच्छी वापसी भी की है| 5 के बाद 25/0 हैदराबाद|

4.5 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को चिप किया मिड विकेट की दिशा में, गैप से दो रन मिल गए|

4.4 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|

4.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

4.2 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! एक बार फिर से केन ने अपने हाथ खोले| पटकी हुई गेंद वो भी शरीर की तरफ| पुल किया, संपर्क शानदार हुआ और गेंद सीधा खाली स्टैंड्स में जाकर गिरी| हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: It's a SIX! Kane Williamson hits Mohammad Shami. SRH 21/0 (4.2 Ov). Target: 163; RRR: 9.06

4.1 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| ये एक बड़ा ओवर करने का मौका मिला है, क्या बनेगा बड़ा ओवर? हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: Kane Williamson hits Mohammad Shami for a 4! SRH 15/0 (4.1 Ov). Target: 163; RRR: 9.35

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! बेहतरीन फील्डिंग शॉर्ट कवर्स पर मिलर द्वारा| केन द्वारा किये गए पंच शॉट को अपने दाएं ओर डाईव लगाकर रोकते हुए हाफ स्टॉप किया और एक चौका बचाया| एक ही रन मिला क्योंकि गेंद मिलर के हाथों से छटक गई थी|

3.5 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया लेग साइड पर और एक रन हासिल कर लिया|

3.4 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट लेकिन बल्लेबाज़ केन क्रीज़ में पहुँच गए थे| क़दमों का इस्तेमाल था, पटकी हुई गेंद को ऑफ़ साइड पर टैप किया और रन भागे| पॉइंट फील्डर ने बॉल को पिक करते हुए थ्रो किया लेकिन बल्लेबाज़ तब तक अंदर घुस चुके थे|

3.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं हुआ|

3.2 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद, हार्ड लेंथ पर डाली हुई, बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर मोड़ा और फील्डर के आगे से रन चुरा लिया|

3.1 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई शमी के एक सस्ते ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 3 के बाद 7/0 हैदराबाद, एक कसी हुई शुरुआत गुजरात द्वारा|

2.5 ओवर (0 रन) बांधकर रखा हुआ है शमी ने दोनों बल्लेबाजों को यहाँ पर| टैप एंड रन का प्रयास था लेकिन फील्डर ने मौका नही दिया|

2.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन यहाँ भी नहीं मिलेगा क्योंकि फील्डर ने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए बॉल को रोक दिया|

2.3 ओवर (0 रन) एक और कसी हुई लाइन पर डाली गई गेंद अभिषेक के लिए जिसे पॉइंट की तरफ खेला, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|

2.2 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उसे रोका| शमी ऑन फायर!!

2.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

1.5 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन की ओर, सिंगल पूरा किया

1.4 ओवर (0 रन) काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसे लीव कर दिया| कीपर के पास अच्छी उछाल के साथ पहुंची गेंद| कोई रन नहीं होगा यहाँ भी|

1.3 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! आज केन को एक लम्बी पारी खेलनी होगी|

1.2 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

1.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| कोई रन नहीं|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने हार्दिक पंड्या आए...

0.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को पॉइंट की तरफ खेला, रन नहीं हो सका|

0.5 ओवर (1 रन) शॉर्ट मिड विकेट की ओर केन ने खेलकर सिंगल लिया|

0.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी, गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया|

0.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

0.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ केन विलियमसन ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए दो रन बटोरा|

0.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए अभिषेक शर्मा यहाँ पर| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन हो गया|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
T20 में गेंदबाजों की कुटाई देख ब्रेट ली ने बताया ब्रह्मास्त्र, इसके सामने बल्लेबाज हो जाएंगे नतमस्तक
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
T20 World Cup: Oh my God! India-Pakistan match ticket price is unbelievable in black market, you wouldn't believe about it
Next Article
T20 World Cup: बाप रे बाप! ब्लैक मार्केट में इतना महंगा टिकट मिल रहा भारत-पाकिस्तान मुकाबले का
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;