रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया लेग साइड बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| PBKS vs RCB: Match 26: Rajat Patidar hits Riley Meredith for a 4! RCB 31/1 (4.5 Ov). Target: 180; RRR: 9.82


4.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए कोहली ने एक रन निकाला|

4.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला जहाँ से एक रन मिला|

4.2 ओवर (0 रन) लेग साइड पर इस गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला जहाँ से गैप नहीं मिल पाया|

4.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| फील्डर ने गेंद को फील्ड करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया तब तक कोहली वापिस क्रीज़ में आ चुके थे|

3.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|

3.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया| एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|

3.4 ओवर (0 रन) एक डॉट गेंद यहाँ पर विराट कोहली को करते हुए शमी|

3.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|

3.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी|

3.1 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला और रजत ने सिंगल हासिल किया|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन और सफल ओवर की समाप्ति| इस ओवर में देवदत के रूप में एक बड़ा विकेट भी आया| इस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

2.5 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका पॉइंट फील्डर हूडा के पास लेकिन थ्रो नहीं लगा| सही समय पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुँच भी गए थे रजत| गुड लेंथ से अंदर आई थी गेंद जो कोहली के पैड्स से लगकर ऑफ़ साइड पर गई| दूसरे छोर से बल्लेबाज़ रन के लये भागे, कोहली ने वापिस भेज दिया था|

2.4 ओवर (1 रन) एक रन यहाँ पर बल्लेबाज़ निकालते हुए|

2.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! बैंगलोर को लगता हुआ पहला झटका| करारा जवाब यहाँ पर देते हुए गेंदबाज़| पिछली गेंद पर बल्लेबाज़ ने लगाया था छक्का तो इस गेंद पर गेंदबाज़ ने किया उन्हें चलता| देवदत पदिकल 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| राइली मेरीडिथ के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को जगह बनाकर आगे आते हुए कवर्स के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद तेज़ी से ऑफ स्टंप्स को जड़ से उखाड़ती हुई कीपर की ओर गई| अपने इस शॉट से काफ़ी निराश दिखे बल्लेबाज़| 19/1 बैंगलोर| PBKS vs RCB: Match 26: WICKET! Devdutt Padikkal b Riley Meredith 7 (6b, 0x4, 1x6). RCB 19/1 (2.3 Ov). Target: 180; RRR: 9.20

2.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहला मैस्किमम इस रन चेज़ में आता हुआ| ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्लाइस किया| गेंद बल्ले से लगी और गेंदबाजी की अधिक गति के कारण डीप पॉइंट बाउंड्री के पार निकल गई छह रनों के लिए| ये शॉट काफी अच्छा खेलते हैं देव ऐसा हमने पिछले मुकाबले में भी देखा था| PBKS vs RCB: Match 26: It's a SIX! Devdutt Padikkal hits Riley Meredith. RCB 19/0 (2.2 Ov). Target: 180; RRR: 9.11

2.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को कोहली ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

1.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही बन पाया|

1.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

1.4 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को कोहली ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

1.3 ओवर (0 रन) रूम बनाकर पुल मारने गए इस गेंद को लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| शरीर पर जा लगी| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ| पहली गेंद पर चौका खाने के बाद शमी द्वारा बेहतरीन वापसी|

1.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन पाया|

1.1 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्टे्ट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद को आगे आकर कोहली ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| सीधे अम्पायर और गेंदबाज़ के ऊपर से गई गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| PBKS vs RCB: Match 26: Virat Kohli hits Mohammed Shami for a 4! RCB 11/0 (1.1 Ov). Target: 180; RRR: 8.97

0.6 ओवर (1 रन) एक और क्विक सिंगल!! इस बार मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला, रन के लिए भागे और एक रन तेज़ी के साथ पूरा कर लिया|

0.5 ओवर (4 रन) चौका!! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| दिशा से भटके और बल्लेबाज़ ने दशा खराब कर दी| फाइन लेग ऊपर रखकर आप कोहली के पैरों पर गेंद नहीं डाल सकते| अगर डालेंगे तो ऐसे ही फ्लिक शॉट्स पर चौके खाते जायेंगे| PBKS vs RCB: Match 26: Virat Kohli hits Riley Meredith for a 4! RCB 6/0 (0.5 Ov). Target: 180; RRR: 9.08

0.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी लिया और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नकारा|

0.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की तरफ इस गेंद को खेला| रन के लिए भागे, डायरेक्ट हिट लगी लेकिन बल्लेबाज़ सुरक्षित क्रीज़ में| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| शॉट खेलते ही बिना हिचकिचाहट रन के लिए भाग खड़े हुए थे|

0.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर आया सिंगल!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को कोहली ने सीधे बल्ले से खेला मिड ऑन की तरफ जहाँ से एक रन का मौका बन गया|