पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नही बन सका|

9.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|


9.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर पुश करते हुए रन लिया|

9.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

9.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की तरफ खेलकर सिंगल निकाला|

9.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

9.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नकारा|

8.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट किया| डीप पॉइंट की दिशा में गई गेंद| थर्ड मैन से भागकर दीपक चाहर गेंद को फील्ड करने आये लेकिन बॉल को सीमा रेखा के बाहर जाने से नही रोक सके| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| PBKS vs CSK: Match 8: Shahrukh Khan hits Shardul Thakur for a 4! PBKS 45/5 (9.0 Ov). CRR: 5

8.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|

8.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की तरफ पुश करते हुए एक रन निकाला|

8.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

8.2 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की तरफ खेलकर सिंगल लिया|

8.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री  की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| PBKS vs CSK: Match 8: Jhye Richardson hits Shardul Thakur for a 4! PBKS 38/5 (8.1 Ov). CRR: 4.65

7.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहला मैक्ससिम्म बाउंड्री यहाँ पर शारुख खान के बल्ले से आती हुई| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| PBKS vs CSK: Match 8: It's a SIX! Shahrukh Khan hits Ravindra Jadeja. PBKS 34/5 (8.0 Ov). CRR: 4.25

7.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

7.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की तरफ पुश करते हुए सिंगल निकाला|

7.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

7.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

7.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति| गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और डिफेंड करना बेहतर समझा|

6.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

6.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया| फाफ़ वहां मौजूद, मतलब रन नही हो सकेगा|

6.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

जाय रिचर्डसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

6.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट दीपक चाहर के खाते में जाती हुई| पंजाब की आधी टीम महज़ 26 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई| एक और बार धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| ड्राइव लगाने गए लेकिन आखिरी समय में शॉट को चेक किया लेकिन हवा में खेल बैठे थे तबतक| मिड ऑफ़ की ओर हवा में गई गेंद जहाँ फाफ ने पकड़ा एक आसान सा कैच| अब पूरी तरह से दबाव में आती हुई राहुल एंड कंपनी| चेन्नई की सोच यहाँ से कम से कम स्कोर पर पंजाब को आउट करने पर होगी| चाहर ऑन फ़ायर| 26/5 पंजाब| PBKS vs CSK: Match 8: WICKET! Deepak Hooda c Faf du Plessis b Deepak Chahar 10 (15b, 1x4, 0x6). PBKS 26/5 (6.2 Ov). CRR: 4.11

6.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| 6 ओवर के बाद 26/4 पंजाब| चेन्नई के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को उड़ा दिया| चार टॉप बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर भेजकर धोनी की सेना ने राहुल की आर्मी को बैक फूट पर लकर खड़ा कर दिया| फ़िलहाल क्रीज़ पर दीपक हुड्डा और शारुख खान बल्लेबाज़ी करते हुए जो सम्भालकर खेलना चाहेंगे ताकि टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जा सके|

5.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैकफुट से इस गेंद को कवर्स की तरफ पंच करते हुए सिंगल हासिल किया| 26/4 पंजाब|

5.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया लेकिन फाफ ने उसे रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ|

5.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

5.3 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में इस गेंद को ड्राइव किया जहाँ से सो रन मिल गया|

5.2 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार पंच शॉट!! हवा में इस गेंद को खेला| कवर्स फील्डर के ऊपर से गई गेंद जहाँ से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| PBKS vs CSK: Match 8: Deepak Hooda hits Shardul Thakur for a 4! PBKS 23/4 (5.2 Ov). CRR: 4.31

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर इस गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

मैच रिपोर्ट