चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया जहाँ उन्हें गैप नहीं मिला|

4.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर ने उसे नकार दिया| सही फैसला!! हाईट ने बल्लेबाज़ को यहाँ पर बचा लिया| शानदार इनस्विंगर थी जो बल्लेबाज़ को तंग कर गई थी|


4.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चौथा झटका यहाँ पर पंजाब की टीम को लगता हुआ| दीपक भाई आप तो छा गए| वाह भाई वाह क्या कमाल की गेंदबाज़ी देखने को मिल रही है| तीसरा शिकार यहाँ पर दीपक चाहर करते हुए| निकोलस पूरण बिना खाता खुले हुए पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पहले तो डक करने के फ़िराक में थे| लेकिन जैसे ही गेंद को अपने सर के पास आते हुए देखा निकोलस पूरण ने उसे पुल कर दिया| गेंद और बल्ले का सही ताल मेल हुए नही स्क्वायर की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद शार्दुल ठाकुर जिन्होंने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| चेन्नई के गेंदबाज़ पूरी तरह से पंजाब के बल्लेबाजों पर हावी होंते हुए| 19/4 पंजाब|

4.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

निकोलस पूरण बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! एक और विकेट पंजाब का गिरता हुआ| उड़ता पंजाब तो काफी बार देखा लेकिन उड़ता हुआ जाडेजा बहुत दिनों बाद देखने को मिला| कमाल का कैच जाडेजा द्वारा| ये विकेट भी जाडेजा के खाते में जाती हुई| इस बार हवा में छलांग लगाकर चिड़िया की तरह अपने दाने को लपक लिया| धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने आखिरी समय में बल्ला रोक दिया लेकिन तब तक हवा में पुश हो चुकी थी गेंद| कवर पॉइंट की तरफ गई जहाँ अपने आगे की तरफ फुल स्ट्रेच डाईव लगाते हुए रवीन्द्र ने पकड़ा एक बेमिसाल कैच| 19/3 पंजाब| PBKS vs CSK: Match 8: WICKET! Chris Gayle c Ravindra Jadeja b Deepak Chahar 10 (10b, 2x4, 0x6). PBKS 19/3 (4.2 Ov). CRR: 4.38

4.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! बैकफुट से गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में पंच कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

3.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|

3.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

3.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

3.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

3.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक और सफ़ल ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को हुड्डा ने थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

2.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

दीपक हूडा बल्लेबाज़ी करने मैदान में आए...

2.5 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! बाज़ की नज़र और जाडेजा का थ्रो!! इसपर कभी संदेह नहीं करते| लोकेश राहुल का सबसे बड़ा विकेट इस फील्डर के खाते में जाता हुआ| चेन्नई के हाथ एक और बड़ी सफलता!! खुद से बेहद निराश होंगे राहुल| गेल के पैरों पर डाली गई गेंद जिसे फ्लिक लगाने गए| बीट हुए और पैड्स से टकराकर पॉइंट की तरफ गई गेंद| बल्लेबाजों के बीच हाँ ना की कॉल हुई लेकिन अंत में रन के लिए भागे| बल्लेबाज़ी छोर पर डायरेक्ट हिट जाडेजा द्वारा लगी जहाँ राहुल क्रीज़ से बाहर पाए गए| 15/2 पंजाब| PBKS vs CSK: Match 8: WICKET! KL Rahul run out (Ravindra Jadeja) 5 (7b, 1x4, 0x6). PBKS 15/2 (2.5 Ov). CRR: 5.29

2.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

2.3 ओवर (0 रन) अरे!! वेरु गुड फील्डिंग एमएस द्वारा!! अपने दायें ओर फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोका और एक चौका बचाया| बड़े शॉट के लिए गए थे गेल लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर कीपर की तरफ गई गेंद|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री गेल के बल्ले से आती हुई| मारा कही और गेंद कही गई| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए गेल| बल्ले का टॉप एज लेती हुई बॉल स्लिप फील्डर के ऊपर से गई| थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन| PBKS vs CSK: Match 8: Chris Gayle hits Deepak Chahar for a 4! PBKS 15/1 (2.2 Ov). CRR: 6.43

2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! बढ़िया शॉट यहाँ पर क्रिस गेल का| पैरों पर डाली गई गेंद को चिप किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| कोई फील्डर नहीं थे वहां पर जिसकी वजह से गेंद एक टप्पे के बाद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| खुलकर खेलते हुए दिख रहे हैं गेल| PBKS vs CSK: Match 8: Chris Gayle hits Deepak Chahar for a 4! PBKS 11/1 (2.1 Ov). CRR: 5.08

1.6 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पंच किया| फील्डर पीछे मौजूद, रन नही हो सका|

1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री यहाँ पर राहुल के बल्ले से आती हुई| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| PBKS vs CSK: Match 8: KL Rahul hits Sam Curran for a 4! PBKS 7/1 (1.5 Ov). CRR: 3.82

1.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

1.3 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया, रन नही मिल सका|

1.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हो पाया|

1.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को ऑफ साइड पर खेलकर सिंगल लिया|

0.6 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! बड़ा मौका था एक ही ओवर में दो विकेट हासिल करने का यहाँ पर लेकिन चूक गए रुतुराज| गेल को शून्य के स्कोर पर मिला एक बड़ा जीवनजान| ओह!! इस खिलाड़ी का अपने कैच छोड़ा है ये आपको काफी महगा पड़ सकता है और सभी को इसका अनुमान होगा| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को हवा में ड्राइव कर बैठे थे गेल| पॉइंट फील्डर के दाएं ओर आई जिसे लपक नहीं पाए| एक बड़ी ग़लती जिससे जल्द से जल्द पार पाना चाहेगी चेन्नई की टीम|

0.5 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की डाली हुई गेंद को गेल ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| अच्छी गेंदबाज़ी यहाँ पर चाहर के द्वारा देखने को मिल रही है|

क्रिस गेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

0.4 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! एक और फ्लॉप शो मयंक अगरवाल द्वारा| अपने पहले ही ओवर में चाहर ने दिलाई टीम को बड़ी विकेट| स्विंग के लिए जाने जाते हैं और वही यहाँ पर कारगर भी साबित हुई| मिडिल स्टम्प से आउटस्विंग कराई| बल्लेबाज़ उसको खेलने गए| पूरी तरह से गेंद की लाइन से खुल से गए| गेंद ने काँटा बदला और ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई| क्या कमाल की गेंद थी, ड्रीम स्टार्ट कह सकते हैं इसे| चेन्नई को जिस तरह की शुरुआत की ज़रुरत थी वो मिलती हुई| 1/1 पंजाब| PBKS vs CSK: Match 8: WICKET! Mayank Agarwal b Deepak Chahar 0 (2b, 0x4, 0x6). PBKS 1/1 (0.4 Ov). CRR: 1.5

0.3 ओवर (0 रन) इनस्विंगर गेंद जिसे मयंक ने पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

0.2 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच!! थोड़ा लेट हुए और स्विंग से चकमा खाए| अंदरूनी किनारा लेकर लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

0.1 ओवर (0 रन) पहली ही गेंद पे स्विंग देखने को मिली चाहर द्वारा| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ चेन्नई की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार लोकश राहुल और मयंक अगरवाल के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर दीपक चाहर तैयार...

चेन्नई प्लेइंग-XI- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाति रायुडू, एमएस धोनी, रवीन्द्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

पंजाब प्लेइंग-XI- लोकेश राहुल, मयंक अगरवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरण, दीपक हूडा, शाहरुख खान, जाय रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, राइली मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

लोकेश राहुल ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि हमन पिछले मुकाबले में अच्छा किया था और उसी को जारी रखना चाहेंगे| ये एक ऐसी पिच है जहाँ हमें पहले दो से तीन ओवर संभलकर खेलना होगा और बाद में बड़े स्कोर की तरफ जायेंगे| ये भी कहा कि अगर आप एक सेट बल्लेबाज़ के सामने गेंदबाजी कर रहे हैं तो आपको काफी बातों का ध्यान रखना होता और मैं ऐसे गेंदबाजों का समर्थन करूँगा ताकि उन्हें आत्मिश्वास मिल सके| टीम के बारे में बताते हुए कहा कि कोई बदलाव नहीं किये गए हैं|

इंडियन टी20 लीग में चेन्नई की टीम से खेलते हुए अपने 200वें मुकाबले में एमएस धोनी ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| हमारे पास ऐसे गेंदबाज़ हैं जो किसी भी मज़बूत बल्लेबाज़ी वाली टीम के ख़िलाफ़ अच्छी गेंदबाज़ी कर सकते हैं| क्रिकेट में ऐसा होता है कि कभी आप का काफी अच्छा दिन रहता है तो कभी ख़राब| शुरुआती ओवर काफी अहम रहते हैं| अगर हम अच्छी बोलिंग करते हुए पंजाब को कम से कम स्कोर तक रोक देते हैं तो ये हमारे लिए बेहतरीन बात होगी|

टॉस – अपने 200वें मुकाबले में धोनी ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, चेन्नई ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करते हुए दीप दास गुप्ता और सुनील गावस्कर दिखे| दास ने कहा कि ये सफ़ेद पिच है हरा नहीं है| गेंद हवा में हिलती हुई भी नज़र आएगी| गावस्कर ने आगे बताया कि कल रेड बॉल वाली पिच थी और आज वाईट बॉल पिच है| आगे कहा कि ओस का एक अहम फैक्टर यहाँ पर बन सकता है| यहाँ पहली पारी का औसत स्कोर 185 रहा है और पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को उससे ज्यादा ही बनाना होगा|

वहीँ अपने पहले ही मैच में राहुल ने तूफ़ानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए ये दिखा दिया कि वो अभी भी फॉर्म में बरक़रार हैं और गेंदों को सीमा रेखा के बाहर भेजने के लिए तैयार हैं| वहीँ रैना ने भी पिछले मैच में अपने बल्ले से रन बनाकर सभी के दिलों को जीत लिया था| दूसरी ओर क्रिस गेल ने भी पहले मैच में अपने बल्ले का दम दिखाया है जिसके कारण आज के मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाजों को गेम प्लान के साथ मैदान पर आना होगा| अब देखने वाली बात ये होगी कि माही एक बार फिर से मैदान में छक्के और चौके मारते हुए दिखाई देंगें या राहुल की सेना दूसरे मुकाबले को भी जीतकर 2 अहम अंक अपने नाम कर लेगी?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के 8वें  मुकाबले में जहाँ आमने-सामने होगे धोनी और राहुल| एक तरफ़ जहाँ धोनी की सेना अपनी पहली जीत की तलाश में होगी तो दूसरी ओर नज़र आयेंगे राहुल के धुरंधर| पहले मुकाबले में राजस्थान को 4 रनों से शिकस्त देकर पंजाब के सभी खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बड़ा हुआ होगा| तो भले ही धोनी का बल्ला पहले मैच में ना चला हो लेकिन इस मुकाबले में छक्के और चौके उनके बल्ले से देखने के इंतज़ार में होंगे दर्शक|