ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की लाइन की गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेला, रन के लिए भागे लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड के बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| कोई रन नहीं| 5 के बाद 38/0 पाकिस्तान|

4.5 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! जड़ में डाली गेंदों को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ खेला, एक रन भाग लिया|


4.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर से खीचकर लेग साइड पर मारना चाहा लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं|

4.3 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग वॉर्नर द्वारा एक बार फिर से देखने को मिली| इस बार अपने बायें ओर फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौके को सिंगल में तब्दील कर दिया|

4.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

4.1 ओवर (6 रन) ओह!! शॉट!! सिक्स!! फ्लैट सिक्स!!! करारा शॉट, क्या खूबसूरत बैट फ्लो है इस खिलाड़ी का! पटकी गई गेंद को फ्रंटफुट से खेला| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया: 2nd Semi-Final: It's a SIX! Mohammad Rizwan hits Josh Hazlewood. PAK 35/0 (4.1 Ov). CRR: 8.4

3.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|

3.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

3.4 ओवर (1 रन) फाइन लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

3.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया: 2nd Semi-Final: Babar Azam hits Pat Cummins for a 4! PAK 27/0 (3.2 Ov). CRR: 8.1

3.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला गया खेला, एक रन मिला|

3.1 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.6 ओवर (4 रन) चौका! गेंदबाज़ पर आक्रमण| एक बढ़िया स्वीप शॉट का इस्तेमाल किया और अपने इरादे साफ़ कर दिए| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा| पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया: 2nd Semi-Final: Babar Azam hits Glenn Maxwell for a 4! PAK 21/0 (3.0 Ov). CRR: 7

2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

2.4 ओवर (1 रन) आगे आकर गेंद को कवर्स की ओर खेला और तेज़ी से एक रन ले लिया|

2.3 ओवर (4 रन) अरे रे!!! वाह जी वाह!!! भले ही चौका मिला हो लेकिन जिस तरह का एफर्ट वॉर्नर ने यहाँ पर दिखाया है वो काबिले तारीफ़ है| मिड ऑफ़ से उलटा भागते हुए लॉन्ग ऑफ़ पर कैच का बेमिसाल ट्राई किया, हवा में खिल गई, वॉर्नर उल्टा बाउंड्री की तरफ करीब 10 से 15 कदम भागे, फुल लेंथ डाईव लगाई, गेंद को लगभग हाथों में ले भी लिया था लेकिन उसे लापा नहीं पाए| हाथों से लगने के बाद गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| ऐसे शानदार प्रयास सिर्फ वॉर्नर ही कर सकते हैं| इस गेंद को रिजवान ने आगे आकर उठाकर मार दिया था| पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया: 2nd Semi-Final: Mohammad Rizwan hits Glenn Maxwell for a 4! PAK 16/0 (2.3 Ov). CRR: 6.4

2.2 ओवर (1 रन) इस बार पैरों पर थी गेंद जिसे हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ दिया जहाँ से एक रन हासिल हो गया|

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन!! कवर्स की दिशा में ड्राइव तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं हो पाया|

1.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

1.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कीपर की ओत टैप करते हुए रन लेना चाहते थे| लेकिन बाबर ने मना किया|

1.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.2 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया: 2nd Semi-Final: Babar Azam hits Josh Hazlewood for a 4! PAK 10/0 (1.2 Ov). CRR: 7.5

1.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

दूसरे छोर से जोश हेज़लवुड गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

0.5 ओवर (1 रन) इस बार भी बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| स्टार्क को ऑफ़ स्टम्प की लाइन पकड़नी होगी यहाँ पर|

0.4 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस महा मुकाबले में आती हुई| पैर पर थी ये गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सैर पर भेज दिया वो भी चार रनों के लिए| एक बेहतर शुरुआत कह सकते हैं इसे| पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया: 2nd Semi-Final: Babar Azam hits Mitchell Starc for a 4! PAK 5/0 (0.4 Ov). CRR: 7.5

0.3 ओवर (0 रन) शॉट ये कड़क है और इसपर चौका भी लिखा था लेकिन बीच में मैक्सवेल आ गए| कोई रन नहीं हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद जिसे अपने अंदाज़ में ड्राइव लगाया था|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं मिल सका|

0.1 ओवर (1 रन) ओह!! स्विंग!! वो भी कमाल की| बल्लेबाज़ कट लगाने गए और चारो खाने चित हो गए|स्विंग होकर अंदर की तरफ आई गेंद| कीपर की तरफ गई जहाँ उनसे हुई चूक, बाई का एक रन मिल गया|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के कन्धों पर होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर लेकर मिशेल स्टार्क तैयार...

राष्ट्रगान जारी है...

(playing 11 ) ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) - डेविड वार्नर, एरोन फिंच, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

(playing 11 ) पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) - मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी

टॉस गंवाकर बात करने आए पाकिस्तान के कप्तान बाबर अजाम ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन अब हमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा और अपने गेंदबाजों को अच्छा स्कोर खड़ा करते हुए डिफेंड करने के लिए देना होगा| जाते-जाते बाबर ने कहा कि हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और हम सेम टीम के साथ एक बड़े मुकाबले में खेल रहे हैं|

टॉस जीतने के बाद बात करने आए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अरोन फिंच ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे उन्होंने बोला कि हमारी बल्लेबाज़ी बेहतर है जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| जाते-जाते अरोन फिंच ने कहा कि हम ने आज के अहम मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और हम अपनी सेम टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे|

टॉस - ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया... 

पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आए दीप दास गुप्ता के साथ वी वी एस लखमन ने पिच की ओर नज़र करते हुए कहा कि इस  पिच पिच सही लग रही है और इस पिच पर स्पिनर गेंदबाजों को टर्न भी प्राप्त होगी| वहीँ जाते-जाते दीप दास गुप्ता ने कहा कि हमारे ख्याल से इस बड़ी बाउंड्री वाली ग्राउंड पर लो स्कोर का मुकाबला होगा और जो भी टीम टॉस को अपने नाम करेंगी वो पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेंगी|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साथ इस महा युद्ध में जहाँ एक तरफ बाबर की सेना होगी तो दूसरी ओर फिंच एंड कम्पनी| दोनों ही टीमें मुझे यहाँ से तो हॉट फेवरेट नज़र आ रही हैं लेकिन आज जिसने बेहतर प्रदर्शन किया वो जायेगी खिताब के नज़दीक| बाबर बनाम फिंच, वॉर्नर बनाम मलिक, बल्लेबाज़ी में तो दोनों ही टीमों की धार तेज़ नज़र आ रही है लेकिन अगर स्विंग गेंदबाजी की ओर नज़र डाली जाए तो शाहीन अफरीदी और मिचेल स्टार्क पर काफी कुछ निर्भर करेगा| मेरे अनुसार आज के इस मैच में एडम ज़म्पा और शादाब खान दुबई के इस मैदान पर अपना क़हर बरपाते नज़र आयेंगे| खैर, जो भी टीम आज दबाव को बेहतर तरीके से सोकेगी वो फाइनल न्यूजीलैंड से लोहा लेती नज़र आएगी| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?

पाकिस्तान अभी तन इस टूर्नामेंट में अनबीटेन रही है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने हार का स्वाद चखने के बाद करारी वापसी की है| वैसे तो इनके बीच पिछले कुछ मुकाबलों पर अगर नज़र डाले तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इन बड़े टूर्नामेंट्स में कितनी खतरनाक हो जाती है ये हम सब जानते हैं|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टी20 वर्ल्ड कप की पहली फाइनलिस्ट है न्यूज़ीलैंड, विश्व चैंपियन इंग्लैंड को मात देने के बाद रोमांचक तरीके से मारी है फाइनल में एंट्री| और अब बारी है हमारे दूसरे फाइनलिस्ट की खोज की जो कीवियों के साथ आज से ठीक तीन दन बाद खिताबी जंग के लिए तैयार होंगी| ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान!! कोई एक टीम आज फाइनल का हिस्सा बनने को तैयार हो जायेंगी| ये दो बड़ी टीम काफी जद्दोजहद के बाद एक बार फिर से हमें क्रिकेट का असली रोमांच देने के लिए मैदान पर उतरने वाली है|