
IPL playoff scenarios for RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने कल के मैच के बाद लगातार अपनी पांचवी जीत दर्ज़ कर ली है. इस जीत के साथ बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी ज़िंदा हैं. आईपीएल 2024 का 62वां मुक़ाबला बीती रात बेंगलुरु में आरसीबी और दिल्ली के बीच खेला गया..बेंगलुरु की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 187 रन बनाए. वहीं दिल्ली की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो बेंगलुरु के जवाब में पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में केवल 140 रन ही बना पाई. कल की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) पर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़े- ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2024 का विजेता
ये भी पढ़े- तेंदुलकर-जयसूर्या नहीं बल्कि यह बल्लेबाज था 90s में स्पिनरों के खिलाफ खेलने वाला सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, वसीम अकरम ने बताया
18 मई को चेन्नई के ख़िलाफ़ (RCB vs CSK) होने वाले मैच में अगर बेंगलुरु जीतती है तो उसकी प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीदें बरक़रार रहेंगी. लेकिन अगर सनराइज़र्स हैदराबाद या लखनऊ सुपर जायंट्स अपने बाकी के बचे मुक़ाबले जीत जाते हैं तो वो 16 पॉइंट्स पर पहुंच जाएंगी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का चेन्नई के ख़िलाफ़ जीतने का भी कोई फ़ायदा नहीं होगा और वो सीधे आईपीएल के इस सीजन की प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो जाएगी.
With a 'Q' to their name, #KKR stand tall at the 🔝 of the points table 💜
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
Time is running out for the others to qualify for the #TATAIPL playoffs‼️@KKRiders pic.twitter.com/j03BMgSJMU
आरसीबी कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में,
बेंगलुरु जब 18 मई को एम चिन्नास्वामी में चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ इस आईपीएल सीज़न का अपना आख़िरी मैच खेलिगी. तब तक लखनऊ के सारे मैच पूरे हो चुके होंगे और सनराइज़र्स हैदराबाद का एक मैच बचा होगा. अगर हैदराबाद और लखनऊ में से दोनों ही टीम 16 अंको तक नहीं पहुंच पाती हैं तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास क्वालिफ़ाई करने का चांस होगा. लेकिन बेंगलुरु क्वालिफ़ाई तब ही कर पाएगी जब वो 200 से अधिक रन बना के मैच को 18 रनों से जीते या फिर चेन्नई के नेट रन रेट से आगे निकले. कुछ भी हो, बेंगलुरु के लिए ये लड़ाई आसान नहीं होगी. वहीं दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हरा कर 14 अंको तक पहुंच गई है. जिसके बाद अगर चेन्नई, बेंगलुरु के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी मैच जीतती है तो वो 16 अंको पर पहुंच जाएगी. इस जीत के साथ चेन्नई की प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करने की संभावना भी काफ़ी बढ़ जाएगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि चेन्नई का मौज़ूदा नेट रन रेट बाकी टीमों के मुकाबले काफ़ी अच्छा है.
ऐसा है पूरा समीकरण
अब आरसीबी अपना आखिरी लीग मैच 18 मई को सीएसके के साथ खेलने वाली है. अब अपने आखिरी मैच में आरसीबी को अपने नेट रन रेट पर भी फोकस करना होगा. यदि सीएसके के खिलाफ आरसीबी पहले बल्लेबाजी करती है और 18 रन या फिर रन चेज के दौरान 11 गेंद शेष रहते मैच जीतती है तो आरसीबी का नेट रन रेट सीएसके से बेहतर हो जाएगा. आरसीबी 14 अंक तक पहुंच सकती है. बेंगलुरु की टीम को हैदराबाद, लखनऊ के मैचों पर भी नजर रखनी होगी. आरसीबी चाहेगी कि ये दोनों टीम अपने-अपने मैच हार जाए. यदि लखनऊ अपने दोनों मैचों में से एक मैच में जीत हासिल करती है और एक में हार तो आरसीबी के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अवसर होगा. ऐसे में 18 मई वाला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच वर्चुएल क्वार्टर फाइनल की तरह होगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं