न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| आगे आकर खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

9.5 ओवर (0 रन) इस बार लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| अच्छी वापसी ठाकुर द्वारा चौका खाने के बाद|


9.4 ओवर (4 रन) चौका! आक्रामक रुख कॉनवे द्वारा अपनाया गया| इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| गैप था वहां पर इस वजह से चौका हासिल हुआ| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 1st ODI: Devon Conway hits Shardul Thakur for a 4! NZ 42/1 (9.4 Ov). Target: 307; RRR: 6.57

9.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|

9.2 ओवर (1 रन) शानदार कवर ड्राइव लेकिन स्काई ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए बॉल को रोक दिया| एक ही रन मिल पाया|

9.1 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से शॉर्ट थर्ड की तरफ खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| 37/1 न्यूजीलैंड|

8.5 ओवर (0 रन) इस बार पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन का मौका नहीं बन सका|

8.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

8.3 ओवर (0 रन) केन ने अपने पसंदीदा एरिया शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में खेला गेंद को लेकिन वहां फील्डर तैनात किया गया है| कोई रन नहीं होगा|

8.2 ओवर (0 रन) इस बार गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| कोई रन नहीं होगा|

8.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| सुंदर अगर डाईव लगाते तो इस गेंद को रोक सकते थे लेकिन ऐसा नही किया|

7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ ठाकुर के एक सफल ओवर की समाप्ति हुई| इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| कोई रन नहीं हो सका|

7.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

7.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

केन विलियमसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

7.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड शार्दूल ठाकुर| 22 रन बनाकर फिन लौटे पवेलियन| शार्दूल ने दिलाया अपनी टीम को एक अहम ब्रेक थ्रू| आउटस्विंगर डाली गई गेंद वो भी ऑफ़ स्टम्प से थोड़ा बाहर| बल्लेबाज़ ने उसे दूर से छेड़ दिया| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई| एक छोटी सी अपील सबके द्वारा हुई और अम्पायर ने उसे कैच आउट करार दिया| 35/1 न्यूजीलैंड, लक्ष्य से 272 रन दूर| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 1st ODI: WICKET! Finn Allen c Rishabh Pant b Shardul Thakur 22 (25b, 2x4, 1x6). NZ 35/1 (7.3 Ov). Target: 307; RRR: 6.40

7.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

7.1 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!!फिन एलेन को 22 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!!! भारत के हाथ से विकेट लेने का निकलता हुआ बड़ा मौका!!! चहल से हुई चूक यहाँ पर!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट खेला| हवा में गई बॉल सीधा यहाँ पर खड़े फील्ड चहल की ओर जहाँ से उन्होंने अपने बाँए ओर जाकर गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बॉल उनके हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर|

7.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

6.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्तुम्प्पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| रन नहीं हुआ|

6.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर कॉनवे ने डिफेंड कर दिया|

6.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर टप्पा खाती हुई गई| रन नहीं मिल हुआ|

6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

6.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने बेहतर समझा|

6.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं मिल सका|

5.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! अभी तक बेहतरीन गेंदबाज़ी शार्दूल ने की है!!  एक भी रन खर्च नहीं किये हैं इस ओवर से यहाँ पर!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

5.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

5.3 ओवर (0 रन) एक और लीव!!! छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

5.2 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

मैच रिपोर्ट