भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

44.6 ओवर (0 रन) विकेट! बोल्ड अक्षर पटेल| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: WICKET! Sean Abbott b Axar Patel 26 (23b, 2x4, 1x6). AUS 245/8 (45.0 Ov). CRR: 5.44

44.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|


44.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

44.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस बार एश्टन एगर ने लगाया बड़ा शॉट!!! एक बार फिर से अक्षर ने ऊपर गेंद को डाला और बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: It's a SIX! Ashton Agar hits Axar Patel. AUS 244/7 (44.3 Ov). CRR: 5.48

44.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

44.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! शॉन एबॉट के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: It's a SIX! Sean Abbott hits Axar Patel. AUS 237/7 (44.1 Ov). CRR: 5.37

43.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

43.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर के हाथ में एक टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं मिल सका|

43.4 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल लगाकर एक रन लिया|

43.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

43.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर एश्टन ने खेलकर एक रन हासिल किया|

43.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| रन नहीं मिल सका|

42.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

42.5 ओवर (0 रन) टर्न और बाउंस यहाँ पर कुलदीप को प्राप्त होता हुआ!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ टर्न होती हुई कीपर के हाथ में गई| रन नहीं हो सका|

42.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

ओहो!!! इसी बीच मैदान पर कुत्ता आ गया है| ग्राउंड स्टाफ़ उसे मैदान से बाहर निकालते हुए...

हाहाहा!! मैदान पर हसी मज़ाक का थोड़ा सा पल आया...

42.3 ओवर (4 रन) स्विच हिट और चौका!! ये शॉर्ट काफी बढ़िया खेलते हैं आज कल के बल्लेबाज़ सब यहाँ| थर्ड मैन की तरफ गैप में गेंद को खेला और चौका हासिल किया| कुछ इस तरह के शॉट्स की ज़रुरत है बल्लेबाज़ी टीम को यहाँ पर| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: Sean Abbott hits Kuldeep Yadav for a 4! AUS 227/7 (42.3 Ov). CRR: 5.34

42.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया|

42.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन लिया|

41.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| फील्डर गेंद को फील्ड करने वहां पर आए| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|

41.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

41.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हुआ|

41.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शॉन एबॉट के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: Sean Abbott hits Hardik Pandya for a 4! AUS 218/7 (41.3 Ov). CRR: 5.25

41.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| रन नहीं हुआ|

41.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर कट लगाकर एक रन लिया|

40.6 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं हो सका|

40.5 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से सामने की ओर खेला| एक रन मिल गया|

40.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

40.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

40.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

40.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का लीडिंग एज लेकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|

मैच रिपोर्ट