ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: Mitchell Marsh hits Mohammad Shami for a 4! AUS 39/0 (5.0 Ov). CRR: 7.8

4.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|


4.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

4.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

4.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! ट्रैविस हेड के बल्ले से आता बड़ा शॉट!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: It's a SIX! Travis Head hits Mohammad Shami. AUS 34/0 (4.2 Ov). CRR: 7.85

4.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| रन नहीं हुआ|

3.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बेहतरीन शॉट यहाँ पर मार्श के बल्ले से आता हुआ!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट लगाया| मिड ऑफ फील्डर को हिरने का भी मौका नहीं मिला और गेंद सीधा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: Mitchell Marsh hits Mohammed Siraj for a 4! AUS 28/0 (4.0 Ov). CRR: 7

3.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

3.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और थाई पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने की अपील, अम्पायर ने मना किया|

3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! मिचेल मार्श ने यहाँ एक और बाउंड्री!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: Mitchell Marsh hits Mohammed Siraj for a 4! AUS 24/0 (3.3 Ov). CRR: 6.86

3.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

3.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

2.6 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

2.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

2.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

2.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! मिचेल मार्श के बल्ले से आता हुआ मुकाबले का पहला सिक्स!!! बेहतरीन फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: It's a SIX! Mitchell Marsh hits Mohammad Shami. AUS 19/0 (2.3 Ov). CRR: 7.6

2.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

2.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर इनस्विंग हुई और सीधा पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|

1.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

1.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

1.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: Mitchell Marsh hits Mohammed Siraj for a 4! AUS 12/0 (1.4 Ov). CRR: 7.2

1.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप ड्राइव डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ मिचेल मार्श ने भी बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया लेग साइड की ओर| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: Mitchell Marsh hits Mohammed Siraj for a 4! AUS 8/0 (1.2 Ov). CRR: 6

1.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| रन नहीं आ सका|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने मोहम्मद सिराज आए हैं...

0.6 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.5 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ ट्रैविस हेड ने अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला!!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को मिड ऑफ़ की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: Travis Head hits Mohammad Shami for a 4! AUS 4/0 (0.5 Ov). CRR: 4.8

0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

0.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|

0.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ मुकाबले की हुई शुरुआत!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार...

(playing 11 ) ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) - डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, शॉन एबॉट|

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी|

टॉस गंवाने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे| हमने आज तीन स्पिनर्स खिलाये हैं इसलिए ये हमरे लिए सही होगा| ये एक फाइनल मुकाबला है जो हमेशा से अहम रहता है| ऑस्ट्रेलिया एक शानदार टीम है जो हमेशा आपको टेस्ट करती है| हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे स्मिथ ने कहा कि ये सीरीज़ का अंतिम और निर्णायक मुकाबला है जिसमे दबाव काफी है इसलिए हम यहाँ पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक बड़ा टोटल खड़ा करने को देख रहे हैं| जाते-जाते स्टीव स्मिथ ने बताया कि हमने अपनी टीम में कुछ बदलाव किये हैं|

टॉस – ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं है...

वहीँ भारत की तरफ से दोनों ही मुकाबलों में उपरी क्रम में लचर प्रदर्शन दिखा तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी वही हाल रहा है| अब तक गेंदबाजों ने इस श्रृंखला में डॉमिनेट किया है लेकिन इस फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजों को आगे आकर एक बड़ा स्कोर बनाना होगा| एक बात तो तय है कि चेन्नई की इस विकेट पर जिसकी बल्लेबाज़ी अच्छी हुई वो ट्रॉफी को अपने नाम करता दिखेगा| तो अब देखते हैं कि क्या मेहमान टीम अपने जीत के मोमेंटम को जारी रखेगी या फिर मेन इन ब्लू उनपर करारा प्रहार करते हुए जीत हासिल करेंगे|

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया!! समय आ गया है इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे के आखिरी दिन और आखिरी मुकाबले का जो ये तय करेगा कि एकदिवसीय ट्रॉफी किसके हक में जाती है| तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में हमारे साथ जो चेन्नई के मैदान पर होने जा रहा है| फिलहाल तो श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और जो इस मुकाबले को जीतेगा वो ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लेगा| पहले मैच में भारतीय टीम ने कंगारुओं को कम स्कोर पर समेटा था तो दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने पलटवार करते हुए मेजबानों को महज़ 117 रनों पर समेटते हुए 10 विकटों की एक बड़ी जीत हासिल की थी| अब यहाँ से बारी है टीम इंडिया की वापसी की और देखना ये है कि क्या वो पिछले मुकाबले में मिली हार का बदला ले पाते हैं या नहीं| खैर वो तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...मैच डे...