भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (1 रन) गुगली गेंद!! जोस ने उसे पढ़ लिया| ऑफ़ साइड पर पैर निकालकर उसे खेला और एक रन हासिल किया| 91/4 इंग्लैंड, टीम को यहाँ इन दो बल्लेबाजों से एक बड़ी साझेदारी की दरकार होगी|

19.5 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से कवर्स की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|


19.4 ओवर (1 रन) ऊपर की गेंद| ऑफ़ ड्राइव खेला गया| चहल से मिस फील्ड हुई, एक रन मिल गया|

19.3 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को मोईन ने ऑन साइड पर टहलाया एक रन के लिए|

19.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

19.1 ओवर (0 रन) लेग साइड पर गेंद को खेला| रन की मांग थी लेकिन फील्डर तेज़ी से बॉल पर आये और रन लेने से रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक शानदार ओवर की समाप्ति| बल्ले पर तो अच्छी तरह से आई गेंद लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

एक बार फिर से सिराज ने बाउंसर गेंद डाली और बटलर के हेलमेट को जा लगी बॉल, फ़िजियो मैदान पर कनकशन टेस्ट के लिए आते हुए...

18.5 ओवर (1 रन) एक और तीखा बाउंसर!! फिर से उसपर पुल नहीं लगा पाए जोस और हेलमेट पर खा बैठे गेंद| इस बार पॉइंट की तरफ गैप में गई गेंद जहाँ से लेग बाई का एक रन मिल गया| क्या फिर से फिज़ियो अंदर आयेंगे? आक्रामक गेंदबाजी सिराज द्वारा देखने को मिल रही है| इंग्लिश कप्तान पर दबाव बनाने का बढ़िया तरीका|

18.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

18.3 ओवर (0 रन) एक और हार्ड लेंथ गेंद जो बटलर के शरीर पर जा लगी| इस बार इनस्विंगर थी| डिफेंड करने गए उसे लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शरीर को जा लगी गेंद|

जोस बटलर को हेलमेट पर लगी है गेंद इस वजह से फिजियो कनकशन टेस्ट के लिए आये हैं...

18.2 ओवर (0 रन) ओह!! तीखी बाउंसर गेंद!! पुल मारने गए जोस लेकिन नज़रें हटा बैठे और हेलमेट पर जा लगी बॉल| पॉइंट की दिशा में गई लेकिन कोई रन नहीं हुआ| फिजियो मैदान पर आते हुए|

18.1 ओवर (0 रन) बीच बल्ले से खेला गया शॉट!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

18.1 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर नहीं थी ये गेंद लेकिन अम्पायर का मानना कि ये वाइड है|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| 84/4 इंग्लैंड|

17.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

17.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! चहल की गुगली गेंद को पढ़ नहीं पाए मोईन और बीट हुए|

17.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

17.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद से चहल ने की है शुरुआत!! ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ मोईन ने इस गेंद पर स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

16.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल मोईन के सामने डाली गई|

16.3 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट|

16.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

16.1 ओवर (1 रन) बढ़िया फील्डिंग मिड ऑफ़ पर हार्दिक द्वारा| टीम के लिए निश्चित ही कुछ रन्स बचाए| अपने दायें ओर भागते हुए गेंद को रोका, हाफ स्टॉप हुआ जिसकी वजह से एक रन मिल गया| फुल बॉल पर ऑफ़ ड्राइव शॉट खेला गया था|

15.6 ओवर (0 रन) एक और बाउंसर मोईन के लिए| मानों उन्हें पता था कि यही गेंद आने वाली है इसलिए उसके लिए तैयार था|

15.5 ओवर (0 रन) छोटी गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| बल्लेबाज़ इसपर शॉट लगाने में असमर्थ हुए|

15.4 ओवर (0 रन) इस बार शरीर पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर खेला लेकिन गैप यहाँ भी नहीं मिल सका|

15.3 ओवर (0 रन) इस बार लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| मोईन ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

15.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये|

मैच रिपोर्ट