इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

39.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

39.5 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|


39.4 ओवर (1 रन) शानदार प्रयास हार्दिक द्वारा मिड ऑन पर लेकिन हाथों में नहीं आई गेंद| अपने बाएँ ओर भागते हुए एक शानदार छलांग लगाई लेकिन हाथों से टकराकर निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ को मिला भाग्य का साथ| पटकी हुई गेंद पर मिस टाइम पुल शॉट खेला गया था जो हवा में चला गया था|

39.3 ओवर (4 रन) चौका! बाहरी किनारा और गैप में निकल गई ये गेंद| फुल टॉस गेंद पर किनारा लगा और थर्ड मैन की दिशा में गई गेंद जहाँ से चार रन मिल गए| इसी के साथ 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: David Willey hits Mohammad Shami for a 4! ENG 199/6 (39.3 Ov). CRR: 5.04

39.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में सिंगल आ गया| गुड लेंथ बॉल पैड्स को लगी और ऑन साइड पर गई| सिंगल का मौका था और बल्लेबाजों ने उसे चुरा लिया|

39.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| कट शॉट खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

38.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई जस्सी के ओवर की समाप्ति| गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

38.5 ओवर (0 रन) इस बार धीमी गति की गेंद!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

38.4 ओवर (4 रन) टॉप एज और चौका!! पटकी हुई गेंद पर पुल मारने गए थे और उछाल से चकमा खाए| बल्ले के उपरी हिस्से से टकराने के बाद कीपर के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: David Willey hits Jasprit Bumrah for a 4! ENG 194/6 (38.4 Ov). CRR: 5.02

38.3 ओवर (0 रन) टैप एंड रन का प्रयास था बल्लेबाज़ द्वारा लेकिन सफल नहीं हो पाए| कोई रन नहीं होगा|

38.2 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

38.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद!! बल्लेबाज़ ने बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

जसप्रीत बुमराह [6.0-1-23-0] की वापसी...

37.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई चहल के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| इस गेंद को मिड विकेट की तरफ ड्राइव कर दिया| गैप नहीं मिल सका| शानदार साझेदारी पनपती हुई यहाँ पर| 189/6 इंग्लैंड|

37.5 ओवर (0 रन) इस बार विकेट लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो पाया|

37.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

37.3 ओवर (1 रन) फ्लाई टेड गेंद पर ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जोड़ लिया|

37.2 ओवर (4 रन) चौका! बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट से चौका बटोरा| मोईन अपनी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: Moeen Ali hits Yuzvendra Chahal for a 4! ENG 188/6 (37.2 Ov). CRR: 5.04

37.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

36.6 ओवर (6 रन) छक्का! मैदान के बाहर नहीं गई हो ये गेंद लेकिन बाउंड्री के बाहर ज़रूर चली गई| पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की दिशा में खेला पुल शॉट और महत्वपूर्ण छह रन अपनी टीम के लिए हासिल किये| 184/6 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! David Willey hits Prasidh Krishna. ENG 184/6 (37.0 Ov). CRR: 4.97

36.5 ओवर (1 रन) फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद| ड्राइव किया लेकिन बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

36.4 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

36.3 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

36.2 ओवर (6 रन) छक्का! लाजवाब शॉट और सीधा स्टैंड्स में जा गिरी गेंद| बेहतरीन पिक अप शॉट| ऊपर वाले स्टैंड्स में जाकर गिरी ये गेंद| मोईन से टीम को एक बड़ी उम्मीद और उसपर खरे उतरते हुए अली| इंग्लैंड vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! Moeen Ali hits Prasidh Krishna. ENG 175/6 (36.2 Ov). CRR: 4.82

36.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

35.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|

35.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

35.4 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

35.3 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को लेग साइड पर खेला और तेज़ी से भागकर एक रन पूरा किया|

35.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

35.1 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट