चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ लेकिन सीधा फील्डर की ओर गई गेंद, रन का मौका नहीं बन सका| पहली पारी के आधे ओवर हुए समाप्त, 10 के बाद 57/4 चेन्नई|

9.5 ओवर (0 रन) इस बार जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|


9.4 ओवर (1 रन) लेग स्पिन जैसी डाली गई गेंद, कट किया इसे पॉइंट बाउंड्री की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

9.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

9.2 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| एक रन बटोर लिया|

9.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को जड्डू ने फाइन लेग की दिशा में खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और हासिल कर लिया|

8.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बड़े आराम से इस गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप हासिल नहीं हो सका| 9 के बाद 53/4 चेन्नई|

8.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

शिवम दूबे बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!! ख़राब हालात यहाँ पर चेन्नई की टीम का दिखाई देता हुआ यहाँ पर!!! 8.4 ओवर के बाद 52/4 है जडेजा की सेना| अब देखना होगा कि सर जडेजा की टीम किस सोच के साथ आगे बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को बेहतर स्कोर तक ले जाती हैं|

8.4 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! काफी बड़ा विकेट, 15 रन बनाकर अम्बाती लौटे पवेलियन| कप्तान जडेजा का खराब कॉल जिसकी वजह से रायुडू को अपना विकेट गंवाना पड़ गया| पैड्स की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑन की ओर पुश किया था, रन लेना चाहते थे, जडेजा ने रन की कॉल की लेकिन श्रेयस तेज़ी से बॉल पर आ गए ये देखते हुए जडेजा तो रुक गए लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ खुद को रोक नहीं पाए और आधी क्रीज़ पर खड़े रह गए| अय्यर का थ्रो गेंदबाज़ की ओर आया जिन्होंने समय लेकर बेल्स उड़ा दी| अब चेन्नई यहाँ से मुश्किल में फंस गई है| 52/4 चेन्नई| चेन्नई vs कोलकाता: Match 1: WICKET! Ambati Rayudu run out (Shreyas Iyer / Sunil Narine) 15 (17b, 1x4, 1x6). CSK 52/4 (8.4 Ov). CRR: 6

8.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद को बड़े आराम से लेग साइड पर मोड़ा और रन बटोर लिया|

8.2 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

8.1 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला जहाँ से एक रन बटोर लिया|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ा|

रवींद्र जडेजा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

7.6 ओवर (1 रन) आउट!! बेहतरीन ग्लव वर्क विकेट कीपर द्वारा| स्टंप शेलडन जैक्सन बोल्ड वरुण चक्रवर्ती| 28 रन बनाकर उथप्पा पवेलियन लौट गए| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर गेंद को खेलना चाहते थे, टर्न से बीट हुए, गेंद बल्लेबाज़ को बीट करते हुए कीपर की ओर गई जहाँ से शेलडन ने गेंद को लपकते ही बिजली की रफ़्तार से स्टम्प कर दिया और बल्लेबाज़ बाहर ही रह गए| चेन्नई की टीम को एक और बड़ा झटका लगता हुआ| बिग स्क्रीन पर अम्पायर द्वारा इसे चेक करने के बाद आउट करार दिया गया| 49/3 चेन्नई|

7.5 ओवर (1 रन) बड़े शॉट के लिए गए लेकिन अंदरूनी किनारा लगा और लेग साइड पर गई बॉल, एक ही रन मिल पाया| चेन्नई vs कोलकाता: Match 1: WICKET! Robin Uthappa st Sheldon Jackson b Varun Chakaravarthy 28 (21b, 2x4, 2x6). CSK 49/3 (8.0 Ov). CRR: 6.26

7.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

7.3 ओवर (6 रन) छक्का! बड़े शॉट के लिए काफी देर से लगे हुए थे और इस बार कामयाबी हासिल हुई| बाहर की गेंद को कवर्स के ऊपर से उठाकर मारा, उनकी टाइमिंग शानदार रही जिस वजह से छह रन मिल गए| चेन्नई vs कोलकाता: Match 1: It's a SIX! Ambati Rayudu hits Varun Chakaravarthy. CSK 47/2 (7.3 Ov). CRR: 6.27

7.2 ओवर (0 रन) बड़े शॉट का प्रयास रायुडू द्वारा, ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए पुल लगाने गए, गेंद नीचे रही, पैड्स को लगकर पॉइंट की तरफ गई, कोई रन नहीं हुआ|

7.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल बल्लेबाज़ द्वारा, लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को धीरे से पुश कर दिया और एक रन बटोरा|

6.6 ओवर (0 रन) ओह!! कमाल की गेंद| बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| कीपर ने उसे लपका| 7 के बाद 40/2 चेन्नई|

6.5 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

6.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

6.3 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से दो रन हासिल कर लिए|

6.2 ओवर (1 रन) छोटी गेंद को लेग साइड पर खेला, गैप से सिंगल हासिल किया|

6.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा इस गेंद पर, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 35/2 चेन्नई, एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें यहाँ पर चेन्नई के आक्रामक बल्लेबाजों द्वारा लेकिन इसी बीच टीम ने दो बड़े विकेट भी गंवाए| पॉवर प्ले के बाद स्कोर को ठीक ठाक मिल गया है टीम को जिसे अब जडेजा एंड कम्पनी चाहेंगी कि इसे आगे लेकर जाना होगा ताकि फाइनल मुकाबले में कोलकाता के सामने एक बड़ा स्कोर लगाया जा सके|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पूरी तरह से सम्मान दिया|

5.5 ओवर (4 रन) चौका! खुशकिस्मार रहे अम्बाति, बड़ा शॉट मारने गए थे इस बार, अंदर आई गेंद, स्लॉग करने गए लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर लेग स्टम्प को मिस करते हुए कीपर को चकमा देने के बाद फाइन लेग की दिशा में निकल गई गेंद चार रनों के लिए| चेन्नई vs कोलकाता: Match 1: Ambati Rayudu hits Varun Chakaravarthy for a 4! CSK 35/2 (5.5 Ov). CRR: 6

5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

5.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका|

5.2 ओवर (1 रन) इस बार विकेट लाइन की गेंद को उथप्पा ने सामने की तरफ पंच कर दिया जहाँ से एक ही रन मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) टर्न हुई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया|

मैच रिपोर्ट