कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| 5 ओवर के बाद 29/2 चेन्नई|

4.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|


4.4 ओवर (0 रन) छोटी डाली हुई गेंद को पॉइंट की ओर खेला, फील्डर ने वहां पर अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा, रन नहीं हुआ|

4.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

4.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई शुरुआत, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

अगले बल्लेबाज़ होंगे अंबाति रायुडू...

4.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चेन्नई की टीम को लगा दूसरा बड़ा झटका!! उमेश यादव ने किया अपना दूसरा शिकार| डेवोन कॉनवे 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को आगे आकर मिड ऑन पर खड़े फील्डर के ऊपर से खेलना चाहते थे| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्ले के स्टिकर के पास लगकर सीधे मिड ऑन की ओर हवा में गई जहाँ से श्रेयस अय्यर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 28/2 चेन्नई| चेन्नई vs कोलकाता: Match 1: WICKET! Devon Conway c Shreyas Iyer b Umesh Yadav 3 (8b, 0x4, 0x6). CSK 28/2 (4.1 Ov). CRR: 6.72

3.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर पुल किया, बल्ले पर गेंद सही तरह से आई और गैप में गई जहाँ से मिला चार रन| चेन्नई vs कोलकाता: Match 1: Robin Uthappa hits Shivam Mavi for a 4! CSK 28/1 (4.0 Ov). CRR: 7

3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

3.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! कमाल का शॉट उथप्पा के बल्ले से देखने को मिला!! ऑफ स्टंप पर आकर पटकी हुई गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| चेन्नई vs कोलकाता: Match 1: It's a SIX! Robin Uthappa hits Shivam Mavi. CSK 24/1 (3.4 Ov). CRR: 6.55

3.3 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेला, एक रन मिला|

3.2 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला, रन नहीं हुआ|

3.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को हलके हाथों से खेलकर सिंगल लिया|

2.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर कट किया लेकिन फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

2.5 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल निकाला|

2.4 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

2.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

2.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! ये लीजिए पहले चौका उथप्पा के नाम था इस लीग का तो अब पहला गगनचुम्भी  सिक्स भी अब उथप्पा के नाम इस लीग में होता हुआ| बेहतरीन फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| चेन्नई vs कोलकाता: Match 1: It's a SIX! Robin Uthappa hits Umesh Yadav. CSK 15/1 (2.2 Ov). CRR: 6.43

2.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर पुश किया, गेंदबाज़ के हाथ को लगकर गेंद मिड ऑन की ओर गई, दोनों बल्लेबाजों के बीच कुछ देर के लिए हाँ ना ज़रूर हुई रन लेने के लिए, लेकिन अंत में रन नहीं लेने का फैसला बल्लेबाजों ने किया|

1.5 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

1.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इस लीग का पहला बाउंड्री उथप्पा के बल्ले से आती हुई!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला, गैप में गई बॉल, मिला चार रन| चेन्नई vs कोलकाता: Match 1: Robin Uthappa hits Shivam Mavi for a 4! CSK 8/1 (1.4 Ov). CRR: 4.8

1.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ डेवोन कॉनवे ने अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट खेलकर एक रन लिया|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

1.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर उथप्पा रन लेना चाहते थे लेकिन उनके साथी खिलाड़ी ने मना किया|

0.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला, रन नहीं आया|

0.4 ओवर (0 रन) शानदार आउटस्विंगर!! स्विंग एंड मिस! बल्लेबाज़ चारो खाने चित| काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.4 ओवर (1 रन) वाइड! वो भी लेग साइड पर| इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

अगले बल्लेबाज़ कौन होंगे? रॉबिन उथप्पा को भेजा गया है ...

0.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कमाल की शुरुआत कोलकाता के लिए यहाँ पर| पहला झटका यहाँ पर चेन्नई की टीम को लगता हुआ!! उमेश यादव के हाथ लगी पहली विकेट| पिछले साल के हीरो ऋतुराज गायकवाड बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को दूर से ही कट करने गए| बॉल टप्पा खाकर बाहर की ओर निकली और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे पहले स्लिप की ओर हवा में गई जहाँ से नितीश राणा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 2/1 चेन्नई| चेन्नई vs कोलकाता: Match 1: WICKET! Ruturaj Gaikwad c Nitish Rana b Umesh Yadav 0 (4b, 0x4, 0x6). CSK 2/1 (0.3 Ov). CRR: 4

0.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर करवाते हुए उमेश यादव|

0.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

0.1 ओवर (0 रन) फ्री हिट गेंद!!! प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.1 ओवर (1 रन) ओह!!! पहली ही गेंद नो बॉल डाली गई उमेश यादव द्वारा!! अगली गेंद फ्री हिट होगी| ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद टप्पा खाकर शरीर को जा लगी|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ कोलकाता टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि चेन्नई के लिए सलामी रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के कन्धों पर होगा, जबकि कोलकाता के लिए पहला ओवर लेकर उमेश यादव तैयार...

आंद्रे रसेल ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि मैं यहां आकर खुश हूं। आगे कहा कि हम चेन्नई के खिलाफ पिछले साल फाइनल में चूक गए। लेकिन अब मैं इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। उम्मीद है कि मैं प्रशंसकों को वह दे सकता हूं जो वे चाहते हैं। मुझे लगता है कि इस साल हमें जो टीम मिली है वह एक संतुलित टीम है। हमारे पास अनुभव और युवा प्रतिभाएं हैं। हमें श्रेयस जैसे आत्मविश्वास से भरे कप्तान की जरूरत है। वह जानते हैं कि वह सुपरस्टार हैं। उसके पास काफी आत्मविश्वास है और हमें यही चाहिए।

(playing 11 ) कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) - वेंकटेश अय्यर,अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

(playing 11 ) चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा,अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे

टॉस गंवाकर बात करने आए चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने बताया कि कप्तानी करना मेरे लिए नई भूमिका के लिए है और मैं इससे खुश हूँ और उत्साहित भी। टीम के बारे में जडेजा ने बोला कि हम चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर रहे हैं| 

टॉस जीतकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे अय्यर ने बोला कि मै बहुत उत्साहित हूँ इस जर्सी को पहनकर और मेरे लिए ये एक बड़े सम्मान की बात है। जाते-जाते अय्यर ने कहा कि हम तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर रहे हैं|

टॉस – श्रेयस अय्यर ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, कोलकाता ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट – सुनील गावस्कर पिच रिपोर्ट के लिए आये और कहा कि यह एक शानदार विकेट है| ये एक ऐसी पिच है जहाँ गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी| दोनों एंड पर घांस दिखाई दे रही है लेकिन बॉल बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी| बड़े-बड़े शॉट्स और छक्के चौके देखने को मिलेगा| शाम को बाद में ओस आ सकती है इसलिए जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो फील्डिंग करना चाहेगा| ये भी बताया कि इसपर घांस है और बीच में पैचेस भी हैं जो सूखे हुए हैं|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

चेन्नई के पास ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी के साथ-साथ एक नए खिलाड़ी शिवम दुबे का नाम जुड़ा है वहीँ राजवर्धन हंगरगेकर नामक रफ़्तार का किंग भी इस टीम के पास आ गया है| हाँ इस टीम से एक बड़ा नाम यानी फाफ डू प्लेसिस ग़ायब हैं जो अब बैंगलोर का हिस्सा बन चुके हैं| वहीँ दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की आर्मी में वेंकटेश अय्यर,  ऐरन फ़िंच, नितीश राणा, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती के साथ-साथ एक और मिस्ट्री स्पिनर रमेश कुमार का आगमन हुआ है| तो अब ऐसे में कौन सी टीम जीत के साथ इस लीग का आगाज़ करेगी ये तो कुछ देर में पता ही चल जाएगा| तो मैं तो हूँ तैयार पहली बार जडेजा को कप्तान के रूप में देखने को लिए, क्या आप तैयार हैं?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तो भाइयों और बहनों दिल थाम कर बैठ जाइए और अपनी कुर्सी की पेटी बाँध लीजिये क्योंकि इंडियन टी20 लीग की प्लेन अब उड़ान भरने को तैयार है| जी हाँ इस 15वें सीज़न की शुरुआत होने जा रही है चेन्नई बनाम कोलकाता के मुकाबले से जहाँ एक तरफ श्रेयस अय्यर होंगे तो दूसरी ओर सर रवीन्द्र जडेजा| हेलो एंड वेलकम दोस्तों!!! आप सभी को तो ये बताने की ज़रुरत नहीं हैं कि इंडियन टी20 लीग 2021 का फ़ाइनल मुकाबला कैसा रहा था| आप सभी जानते है कि उस मुकाबले में धोनी की सेना ने फ़ाइनल में मॉर्गन एंड कम्पनी को चारो खाने चित करते हुए अपने चौथे खिताब पर कब्ज़ा किया था तो अब उसी हार का बदला लेने श्रेयस अय्यर कोलकाता को जीत दिलाने का बेड़ा उठाएंगे| अब बात अगर दोनों ही टीमों की हो तो इन दोनों ही टीमों में काफी सारे बदलाव हुए हैं|