भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

34.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|


34.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

34.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से 2 रन मिल गया|

34.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिला|

34.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने पीछे जाकर फाइन लेग की ओर गेंद को ग्लांस किया एक रन के लिए|

33.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

33.5 ओवर (4 रन) चौका!!! फ्री हिट गेंद का पूरा फ़ायदा उठाते हुए महमूदुल्लाह यहाँ पर!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में जा गिरी गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: Mahmudullah hits Umran Malik for a 4! BAN 144/6 (33.5 Ov). CRR: 4.26

33.5 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| एलबीडबल्यू की भी अपील हुई थी लेकिन ये तो नो बॉल थर्ड अम्पायर ने दे दिया| लेग स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिल गया| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: Mahmudullah hits Umran Malik for a 4! BAN 144/6 (33.5 Ov). CRR: 4.26

33.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

33.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

33.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| थर्ड मैन से भागकर फील्डर ने गेंद को पकड़ा| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|

33.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा|

32.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ ठाकुर के एक क्सेहुए ओवर की समाप्ति हुई| भारत को कुछ ऐसे ही टाईट ओवरों की दरकार होगी| शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

32.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

32.4 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने गेंद को रोका|

32.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

32.2 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग थर्ड मैन पर सिराज द्वारा| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई छोटी गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| सिराज ने सीमा रेखा के पहले डाईव लगाकर उसे रोका, दो रन मिल गए|

32.1 ओवर (0 रन) एक डॉट गेंद देखने को मिली यहाँ पर| कोई रन नहीं होगा|

31.6 ओवर (6 रन) छक्का! बिगी के साथ ओवर को समाप्त किया| मेहदी टॉप फॉर्म में नज़र आ रहे हैं| वाह भाई वाह!! क्या कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहा है ये युवा खिलाड़ी| भारतीय टीम पूरी तरह से बैकफुट पर जा रही है| एक बढ़िया स्लॉग स्वीप का इस्तेमाल करते हुए गेंद को स्टैंड्स में काफी दूर भेजा| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! Mehidy Hasan hits Axar Patel. BAN 134/6 (32.0 Ov). CRR: 4.19

31.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

31.4 ओवर (1 रन) सिंगल, पैर निकालकर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

31.3 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

31.2 ओवर (1 रन) फुल बॉल को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया और गैप से एक रन बटोर लिया|

31.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

30.6 ओवर (1 रन) मिस टाइम पुल शॉट!! स्क्वायर लेग फील्डर के काफी आगे गिरी गेंद| सिंगल का मौका ही बन पाया| भारत की नज़र इस जोपडी को तोड़ने पर, कौन दिलाएगा विकेट?

30.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद!! क्रीज़ में रहकर उसे कवर्स की दिशा में खेला| कोहली ने उसे फील्ड कर लिया|

30.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

30.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| गुड लेंथ गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

30.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

30.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| ड्राइव करने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

मैच रिपोर्ट