बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का प्रयास किया| गेंद तेज़ी से हेलमेट को जा लगी| गेंदबाज़ ने फिर बल्लेबाज़ से बात की और उनसे हाल पूंछा|

9.5 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: Shakib Al Hasan hits Mohammed Siraj for a 4! BAN 44/2 (9.5 Ov). CRR: 4.47


9.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

9.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

9.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

शाकिब अल हसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

9.2 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! भारत को मिली दूसरी सफ़लता!!! मोहम्मद सिराज के हाथ लगी दूसरी विकेट| लिटन दास 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर बल्लेबाज़ को चकमा देती हुई तेज़ी से मिडिल स्टंप्स पर जा लगी| बल्लेबाज़ चारों खाने चित हो गए| गेंदबाज़ ने विकेट लेकर अपने अंदाज़ में मनाया जश्न| 39/2 बांग्लादेश| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: WICKET! Litton Das b Mohammed Siraj 7 (23b, 1x4, 0x6). BAN 39/2 (9.2 Ov). CRR: 4.18

9.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर लिटन ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

8.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

8.5 ओवर (0 रन) इस गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव कर दिया|

8.4 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

8.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया|

8.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

8.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

7.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

7.5 ओवर (4 रन) चौका!! नजमुल होसैन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को मिड ऑन की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: Najmul Hossain Shanto hits Mohammed Siraj for a 4! BAN 38/1 (7.5 Ov). CRR: 4.85

7.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

7.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

7.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

7.1 ओवर (4 रन) चौका!!! नजमुल होसैन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: Najmul Hossain Shanto hits Mohammed Siraj for a 4! BAN 34/1 (7.1 Ov). CRR: 4.74

6.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

6.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

6.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड करना बेहतर समझा|

6.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

6.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव करते हुए एक रन ले लिया|

6.1 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

5.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

5.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

5.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

5.4 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| केएल राहुल के ऊपर से गेंद निकल गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| इसी बीच अम्पायर ने वाइड के साथ साथ बाई में बाउंड्री का इशारा किया|

5.3 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

5.2 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को पुश किया| रन नहीं मिल सका|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

मैच रिपोर्ट