बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (6 रन) पहले चौका और अब छक्का! ये एक अच्छा ओवर भारत के लिए साबित होता हुआ| काफी शानदार शॉट राहुल द्वारा| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए| 142/4 भारत| बांग्लादेश vs भारत: 1st ODI: It's a SIX! KL Rahul hits Mehidy Hasan. IND 142/4 (30.0 Ov). CRR: 4.73

29.5 ओवर (4 रन) चौका! खराब ये गेंद| लेग स्टम्प लाइन के काफी बाहर| राहुल ने उसका फायदा उठाया और फाइन लेग की तरफ स्वीप करते हुए बाउंड्री बटोरी| बांग्लादेश vs भारत: 1st ODI: KL Rahul hits Mehidy Hasan for a 4! IND 136/4 (29.5 Ov). CRR: 4.56


29.4 ओवर (1 रन) मिस फील्ड हुई पॉइंट फील्डर द्वारा जिसकी वजह से एक रन मिल गया| इस गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला था जहाँ से एक रन मिला|

29.3 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की पिच तक आये और उसे डिफेंड कर दिया|

29.2 ओवर (0 रन) इस बार पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

29.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

28.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

28.5 ओवर (2 रन) दुग्गी, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, दो रन मिल गए|

28.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

28.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव करते हुए 1 रन ले लिया|

28.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| कैच की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था और अल्ट्रा एज ने भी इसे साफ़ कर दिया| इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| कमाल की उछाल भरी आउटस्विंग गेंद से बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया था|बल्ले के काफी पास से निकली गेंद| जहाँ से कीपर के दस्तानों में गई थी बॉल| कुछ आवाज़ आई थी जिसके बाद ये रिव्यु लिया गया था|

28.1 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं हुआ|

27.6 ओवर (1 रन) इस बार ऑन साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन बटोर लिया गया|

27.5 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

27.4 ओवर (1 रन) सिंगल, कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए सिंगल लिया|

27.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|

27.2 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!! 12 रनों पर सुंदर को मिला जीवनदान!! कवर्स बाउंड्री पर इबादत से हुई एक बड़ी चूक| फॉर्म में हैं सुंदर इस वजह से बांग्लादेश को ये कैच काफी महंगा पड़ सकता है| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर ऊपर डाली गई थी ये गेंद| चिप किया था उसे ऑफ़ साइड पर| लॉन्ग ऑफ़ से अपने दायें ओर भागते हुए फील्डर ने कैच को लपकना चाहा लेकिन हाथों में आकर निकल गई गेंद| ऐसा लगा कि कैच पकड़ते वक़्त उनका दाहिना पैर स्लिप कर गया था जिसकी वजह से वो संतुलन नहीं बना पाए और कैच टपका बैठे|

27.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से एक रन बटोर|

26.6 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 122/4 भारत|

26.5 ओवर (6 रन) छक्का! राहुल के बल्ले से निकला सिक्स जो भारत को राहत देगा| 50 गेंद बाद आई एक बाउंड्री!! राहत बल्लेबाज़ के लिए| छोटी लेंथ की गेंद| गति भी नहीं थी इस वजह से बड़े आराम से उसे लेग साइड पर पुल कर दिया| स्टैंड्स में काफी दूर जाकर गिरी बॉल छह रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 1st ODI: It's a SIX! KL Rahul hits Hasan Mahmud. IND 121/4 (26.5 Ov). CRR: 4.51

26.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

26.3 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

26.2 ओवर (3 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप में गई ये गेंद| बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए तीन रन्स भाग लिए|

26.1 ओवर (0 रन) बढ़िया फील्डिंग पॉइंट पर फील्डर द्वारा| अपने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए गेंद को रोका| हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

25.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

25.5 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन मिड ऑफ़ फील्डर से काफी दूर रह गई| बाल बाल बचे राहुल यहाँ पर| इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया| हालाँकि फील्डर से ज्यादा दूर नहीं थी ये बॉल| जोखिम भरा शॉट राहुल ने खेला था यहाँ पर|

25.5 ओवर (3 रन) वाइड और कुछ रन्स भी मिल गए| लेग स्टम्प के बाहर डाली ये गेंद| टर्न होकर और बाहर की तरफ निकली| कीपर भी उसे पकड़ नहीं पाए| फाइन लेग फील्डर ने उसे रोका तबतक दो रन्स मिल गए थे|

25.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद को राहुल ने सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं कर पाए|

25.3 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

25.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

25.1 ओवर (1 रन) आगे आकर लेग साइड पर खेलने गए थे राहुल लेकिन बल्ले का उन्ह जल्दी बंद कर बैठे| लीडिंग एज लेकर पॉइंट की तरफ गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट