भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

4.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नाकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने की अपील, अम्पायर सहमत नहीं दिखाई दिए|


4.4 ओवर (2 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए दो रन बटोरे|

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

4.2 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये| बांग्लादेश vs भारत: 1st ODI: Rohit Sharma hits Hasan Mahmud for a 4! IND 21/0 (4.2 Ov). CRR: 4.85

4.2 ओवर (3 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में भी मिला दो रन!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग की ओर जहाँ से 2 रन और मिल गया| अम्पायर ने वाइड का भी इशारा किया|

4.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

3.6 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

3.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

3.3 ओवर (1 रन) पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|

3.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

2.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

2.5 ओवर (0 रन) कवर की ओर धवन ने बॉल को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

2.4 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| रन नहीं मिल सका|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! शिखर धवन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! आगे आकर ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर गैप में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 1st ODI: Shikhar Dhawan hits Mustafizur Rahman for a 4! IND 11/0 (2.2 Ov). CRR: 4.71

2.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|

1.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

1.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री यहाँ पर रोहित शर्मा के बल्ले से आती हुई!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 1st ODI: Rohit Sharma hits Hasan Mahmud for a 4! IND 5/0 (1.3 Ov). CRR: 3.33

1.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया|

दूसरे छोर से गेंद लेकर हसन महमूद आए हैं...

0.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

0.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

0.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में भारतीय टीम के लिए पहला रन आता हुआ!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ बांग्लादेश की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शिखर धवन और रोहित शर्मा के कन्धों पर होगा| वहीँ बांग्लादेश के लिए पहला ओवर लेकर मुस्तफिजुर रहमान तैयार...

(playing 11 ) बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) - लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन

टॉस गंवाकर बात करने आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन अब हमें जबकि बल्लेबाज़ी करनी है तो बोर्ड पर एक बेहतर टोटल खड़ा करने को देख रहे हैं| जाते-जाते रोहित शर्मा ने कहा कि कुलदीप सेन आज वनडे में डेब्यू कर रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे लिटन ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर है और हम चेज़ करना पसंद कर रहे हैं| जाते-जाते लिटन दास ने बताया कि हमने आज के मुकाबले के लिए तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर को टीम में शामिल किया है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टॉस - बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है...