HOCKEY: हॉकी इंडिया ने महिला राष्ट्रीय शिविर के लिए घोषित किए 33 नाम

HOCKEY: हॉकी इंडिया ने महिला राष्ट्रीय शिविर के लिए घोषित किए 33 नाम

भारतीय महिला हॉकी टीम का फाइल फोटो

खास बातें

  • शिविर की शुरुआत 4 जनवरी से बेंगलुरु में
  • शिविर का समापन होगा 23 को
  • फिटनेस के सही स्तर पर पहुंचने की कोशिश करेंगे-कोच
नई दिल्ली:

हॉकी इंडिया (एचआई) ने गुरुवार को राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 महिला हॉकी खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की. इस राष्ट्रीय शिविर की शुरुआत चार जनवरी से बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में होने जा रही है. इसका समापन 23 जनवरी को होगा. मुख्य ग्रुप में अपना स्थान हासिल करने वाली वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ एचआई ने कुछ युवा महिला खिलाड़ियों के नाम भी शामिल किए हैं. इसमें सलीमा तेते और लालरेमसियामी शामिल हैं. यह दोनों पिछले साल यूथ ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली जूनियर महिला टीम का हिस्सा थीं.

भारतीय महिला टीम के इस साल के पहले शिविर के बारे में टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन ने कहा कि हम इस 20 दिवसीय शिविर में फिटनेस के सही स्तर पर पहुंचने की कोशिश करेंगे. 

यह भी पढ़ें: Hockey: वर्ल्‍डकप की असफलता को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं मनप्रीत सिंह


इसमें हम स्पेन दौरे पर खेले जाने वाले मैचों की तैयारियां करेंगे. हम अपने मैच में लागू की जाने वाली नई चीजों का प्रशिक्षण भी करेंगे.  33 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:


VIDEO: कुछ समय पहले भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य एनडीटीवी के स्टूडियो आई थीं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सविता, राजानी एतिमार्पु, सोनल मिंज, दीप ग्रेस एक्का, सुनीता लाकड़ा, सुशीला चानु, गुरजीत कौर, रश्मिता मिंज, सुमन देवी, महिमा चौधरी, निशा, सलीमा तेते, निक्की प्रधान, मोनिका, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो, नेहा गोयल, उदिता, ज्योति, अनुजा सिंह, श्यामा तिडगम, सोनिका, करिश्मा यादव, रानी, लालरेमसियामी, नवनीत कौर, नवज्योत कौर, राजविंदर कौर, वंदना कटारिया, अनुपा बार्ला, प्रियंका वानखेड़े, रीना खोकर और लीलावति जया.