विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 30, 2018

Hockey: वर्ल्‍डकप की असफलता को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं मनप्रीत सिंह

Read Time: 2 mins
Hockey: वर्ल्‍डकप की असफलता को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं मनप्रीत सिंह
हॉकी वर्ल्‍डकप के दौरान मनप्रीत सिंह भारतीय टीम के कप्‍तान थे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने कहा कि वह इसी साल ओडिशा में खेले गए एफआईएच वर्ल्‍डकप (Hockey Worldcup) के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के हाथों मिली हार को पीछे छोड़ आगे बढ़ना चाहते हैं। भारत को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स ने 2-1 से मात देकर उसके विश्व कप जीतने के सपने को तोड़ दिया था. नीदरलैंड को हालांकि फाइनल में बेल्जियम ने मात दी थी. मनप्रीत ने एक बयान में कहा, "बेल्जियम ने बीते कुछ सालों में जो हासिल किया है वह शानदार है और मैं इस टीम को वर्ल्‍डकप जीतने पर बधाई देना चाहता हूं. जहां तक हमारे प्रदर्शन की बात है हम निश्चित तौर पर निराश हैं. साथ ही इस बात का अफसोस है कि हम घरेलू समर्थन का फायदा नहीं उठा पाए."

मनप्रीत सिंह ने कहा, एशिया में नंबर वन बने रहना है पहली प्राथमिकता

कप्तान ने कहा, "हमने अपने पूल में शीर्ष स्थान हासिल किया और क्वार्टर फाइनल में जाने से पहले हम आत्मविश्वास से भरे थे. नीदरलैंड के खिलाफ हुआ मैच काफी करीबी था. मैं इस बात से बेहद निराश हूं कि क्वार्टर फाइनल में हार गए. मुझे अपनी टीम पर गर्व है. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. खासकर युवाओं ने जो पहली बार वर्ल्‍डकप खेल रहे थे."

वीडियो: हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह से खास बातचीत

पुरुष टीम आने वाले साल में सीजन की शुरुआत सुल्तान अजलान शाह कप से करेगी. यह टूर्नामेंट मार्च में मलेशिया के इपोह में खेला जाएगा और ओलिंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट होगा. कप्तान ने कहा, "अब हमारे लिए यह जरूरी है कि हम 2018 की निराशा से आगे बढ़ें. हर टूर्नामेंट से हम काफी कुछ सीख सकते हैं. फरवरी में जब हम राष्ट्रीय शिविर में मिलेंगे तो एक इकाई के तौर पर काम करेंगे. हमारी कोशिश अपने आप में सुधार करने की होगी." (इनपुट: आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"मैं इसके बारे में नहीं जानती..." ओलंपिक से चूकने पर कोच ने टीम के साथ अपने भविष्य को लेकर दिया बड़ा बयान
Hockey: वर्ल्‍डकप की असफलता को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं मनप्रीत सिंह
Hockey Olympic Qualifiers: India men’s team face Russia; women’s team take on USA
Next Article
Hockey: ओलिंपिक क्वालीफायर में रूस से भिड़ेगी भारतीय पुरुष टीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;