लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) ने टर्किश ग्रांप्री का खिताब जीतते ही माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन ने शूमाकर के 7 वर्ल्ड चैंपियनशिप के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) ने पुर्तगाल ग्रां प्री जीतकर रविवार को फार्मूला वन का नया इतिहास रच दिया. यह उनके कैरियर की 92वीं जीत थी और वह जर्मनी के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) से आगे निकल गए हैं. हैमिल्टन मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर वालटेरी बोट्टास से 25. 6 सेकंड आगे रहे.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण सत्र के शुरू में होने में देरी के बाद फार्मूला वन (Formula One) को अनिवार्य तौर पर बंद रखने की समयसीमा दो सप्ताह और बढ़ा दी गयी है. विश्व मोटरस्पोर्ट्स संचालन संस्था एफआईए ने इसकी पुष्टि की
फॉर्म्यूला वन के पूर्व बॉस ब्रनी एक्लेस्टोन (Bernie Ecclestone) 89 साल की उम्र में एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. आपको बता दें कि ब्रनी एक्लेस्टोन की वाइफ फैबिना फ्लॉसी (Fabiana Flosi) प्रेग्नेंट हैं और जुलाई में उनकी डिलिविरी होगी
FORMULA-1: कंस्ट्रग्टर तालिका में, मर्सिडीज ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है. टीम ने सीजन का अंत 739 अंकों के साथ किया. फेरारी 504 अंकों के साथ दूसरे और रेड बुल 417 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही.
राइकोनेन के साथी खिलाड़ी और चैम्पियनशिप में शीर्ष पायदान पर मौजूद सेबस्टियन वेटल आठवें पायदान पर रहे. वह रेस के दौरान रेड बुल के चालक मैक्स वस्र्टाप्पेन से टकरा गए जिसके कारण वस्र्टाप्पेन पर 10 सेकेंड की पेनाल्टी लगाई गई. वह पांचवे पायदान पर रहे.
रेड बुल के चालक मार्क वरस्टेपन (1:12.113) दूसरे और मर्सिडीज के ही वाल्टेरी बोटास (1:12.129) तीसरे पायदान पर रहे. हैमिल्टन ने ट्वीट किया, "मैं नहीं जानता कि आज हमने यह कैसे किया
दिन के सबसे चर्चित पुरुष डबल्स मैच में दूसरे सीड चिराग शेट्टी और प्रणव जेरी चोपड़ा ने वी दीजू और रुपेश कुमार केटी की दिग्गज जोड़ी को 21-8, 18-21, 22-20 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ध्रुव कपिला और कृष्णा प्रसाद की जोड़ी भी पुरुष डबल्स में जीत हासिल करने में सफल रही है
Formula One 2018: रेस जीतने के बाद हेमिल्टन ने कहा कि मैं रेस जीतकर बहुत ही गौरवशाली महसूस कर रहा हूं. साथ ही, उन्होंने अपनी टीम मर्सिडीज का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ट्रैक है. उन्होंने कहा कि इस साल उनकी टीम ने कदम दर कदम मजबूती हासिल की
विश्व चैम्पियन लेविस हेमिल्टन ने एफ-1 की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, "पिछले साल यह कार शानदार थी, लेकिन इसमें कई चीजें हैं, जिन्हें सुधार की जरूरत है।
जर्मनी के फेरारी ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल ने रिकॉर्ड चौथी बार बहरीन ग्रां प्री फार्मूला-1 रेस का खिताब जीत लिया है. इस वर्ष फॅार्मूला-1 सीजन की यह दूसरी रेस थी. वेटल ने दो सप्ताह पहले ही आस्ट्रेलियन ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया था.
नौ हजार करोड़ रुपये के डिफॉल्टर विजय माल्या को भारत तलाश कर रहा है और वह ब्रिटेन में सेलेब्रिटी बने हुए हैं. विजय माल्या को बुधवार को एक कार्यक्रम में सेल्फी लेते और तस्वीरें उतरवाते हुए देखा गया. ब्रिटेन में उनकी टीम सहारा फॉर्मूला इंडिया द्वारा उतारी गई नई फॉर्मूला वन कार के प्रचार कार्यक्रम में उन्हें देखा गया.