
अमरीका की शीर्ष फुटबाल लीग ने बुधवार को उत्तरी अमरीका को 2026 में होने वाले फीफा विश्व कप की मेजबानी मिलने का स्वागत किया है. उत्तरी अमरीका, कनाडा और मैक्सिको के साथ संयुक्त रूप से फीफा विश्व कप के 23वें संस्करण की मेजबानी करेगा. मास्को में हुई फीफा कांग्रेस में इन तीनों देशों ने संयुक्त रूप से मेजबानी हासिल की है.
The 2018 FIFA #WorldCup begins in exactly 24 hours time!
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) June 13, 2018
Reply with an emoji to express how excited you are pic.twitter.com/MoO10IHWTi
अमरीका की फुटबाल लीग मेजर सॉकर लीग के खेल निदेशक अल्फोंसो मोंडेलो द्वारा जारी किए गए बयान के हवाले से लिखा है कि कनाडा, मैक्सिको के साथ संयुक्त रूप से फीफा विश्व कप 2026 की मेजबानी हमारे संयुक्त प्रयास का नतीजा है. साथ ही उत्तरी अमरीका फुटबाल को आगे ले जाने के मिशन में बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि 2026 में होने वाला विश्व कप देश में फुटबाल को नए स्तर पर ले जाएगा. मेजर सॉकर लीग इस अहम दिन का हिस्सा बनकर खुश है.
यह भी पढ़ें: FIFA WORLD CUP 2018: जानें किन टीमों को खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे सुनील छेत्री
अल्फोंसो ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हम उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने विश्व कप को उत्तरी अमरीका में लाने में मदद की. साथ ही उन देशों को भी धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमारी संयुक्त नीलामी को वोट दिया.
VIDEO: जानिए भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने मेसी और रोनाल्डो से अपनी तुलना पर क्या कहा.
फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण की शुरुआत वीरवार से हो रही है. पहला मुकाबला रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं