अमरीका सहित 'इन तीन देशों' को मिली 2026 विश्व कप की मेजबानी

अमरीका सहित 'इन तीन देशों' को मिली 2026 विश्व कप की मेजबानी

फीफा विश्व कप का लोगो

खास बातें

  • अमरीका की शीर्ष फुटबाल लीग ने स्वागत किया
  • उत्तरी अमरीका फुटबाल को आगे ले जाने में बड़ा कदम बताया
  • रविवार से फीफा विश्व कप का आगाज
नई दिल्ली:

अमरीका की शीर्ष फुटबाल लीग ने बुधवार को उत्तरी अमरीका को 2026 में होने वाले फीफा विश्व कप की मेजबानी मिलने का स्वागत किया है. उत्तरी अमरीका, कनाडा और मैक्सिको के साथ संयुक्त रूप से फीफा विश्व कप के 23वें संस्करण की मेजबानी करेगा. मास्को में हुई फीफा कांग्रेस में इन तीनों देशों ने संयुक्त रूप से मेजबानी हासिल की है.

अमरीका की फुटबाल लीग मेजर सॉकर लीग के खेल निदेशक अल्फोंसो मोंडेलो द्वारा जारी किए गए बयान के हवाले से लिखा है कि कनाडा, मैक्सिको के साथ संयुक्त रूप से फीफा विश्व कप 2026 की मेजबानी हमारे संयुक्त प्रयास का नतीजा है. साथ ही उत्तरी अमरीका फुटबाल को आगे ले जाने के मिशन में बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि 2026 में होने वाला विश्व कप देश में फुटबाल को नए स्तर पर ले जाएगा. मेजर सॉकर लीग इस अहम दिन का हिस्सा बनकर खुश है. 

यह भी पढ़ें:  FIFA WORLD CUP 2018: जानें किन टीमों को खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे सुनील छेत्री


अल्फोंसो ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हम उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने विश्व कप को उत्तरी अमरीका में लाने में मदद की. साथ ही उन देशों को भी धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमारी संयुक्त नीलामी को वोट दिया.

VIDEO: जानिए भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने मेसी और रोनाल्डो से अपनी तुलना पर क्या कहा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण की शुरुआत वीरवार से हो रही है. पहला मुकाबला रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा