FIFA WORLD CUP 2018: जानें किन टीमों को खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे सुनील छेत्री

FIFA WORLD CUP 2018: जानें किन टीमों को खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे सुनील छेत्री

सुनील छेत्री की गिनती भारत के सर्वकालीन महान फुटबॉलरों में की जाती है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • जर्मनी, स्‍पेन, ब्राजील और फ्रांस को माना प्रबल दावेदार
  • मेसी को सर्वकालीन महानतम फुटबॉलर बताया
  • कहा-इंग्‍लैंड की टीम छुपी रुस्‍तम साबित हो सकती है
कोलकाता:

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्‍तान और बेहतरीन फॉरवर्ड सुनील छेत्री की राय में जर्मनी, स्‍पेन, ब्राजील और फ्रांस की टीमें रूस में होने वाले फीफा वर्ल्‍डकप 2018 में चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है. छेत्री ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को फुटबॉल का सर्वकालीन महानतम खिलाड़ी बताया लेकिन मेसी की  अर्जेंटीना को उन्‍होंने खिताब की दावेदार में स्‍थान नहीं दिया. छेत्री ने कहा , ‘अगर आप मुझ से चार बड़ी अच्छी टीमों के बारे में पूछ रहे है तो मैं कहूंगा कि जर्मनी , स्पेन , ब्राजील और फ्रांस की टीमें मजबूत लग रहीं हैं. ’

फुटबॉल के दीवाने देश ब्राजील में आधे से ज्‍यादा लोगों को वर्ल्‍डकप में दिलचस्‍पी नहीं

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैं उम्मीद करूंगा कि कोई दूसरी टीमें मुझे गलत साबित करें. इंग्लैंड की टीम छुपी रूस्तम है जबकि बेल्जियम की टीम भी बहुत अच्छी है.’ छेत्री ने मेसी को फुटबॉल का सर्वकालीन महानतम खिलाड़ी बताते हुए उम्मीद जताई कि वह वर्ल्‍डकप उठाकर प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.’ उन्‍होंने कहा , ‘अगर मेसी गोल करते है तो मैं बहुत खुश होऊंगा. मैं उनका प्रशंसक हूं. मैं उनसे अपनी तुलना को गंभीरता से नहीं लेता हूं. मुझे नहीं लगता कि किसी को भी ऐसा करना चाहिए. ये आधारहीन है. मुझे उम्मीद है कि मेसी गोल करेंगे और अर्जेंटीना वर्ल्‍डकप में अच्छा प्रदर्शन करेगा. ’’


उन्होंने कहा , ‘बहुत से लोग कहते हैं कि उन्होंने वर्ल्‍डकप नहीं जीता है इसलिए वह महान खिलाड़ी नहीं हैं. मैं इससे सहमत नहीं हूं. मुझे लगता है कि वह फुटबॉल खेलने वाले सर्वकालीन महानतम खिलाड़ी हैं. वह असाधारण है. मैं उम्मीद करूंगा कि वह अच्छा खेलें और अर्जेंटीना वर्ल्‍डकप जीते.’

वीडियो: नेमार के गोल से ब्राजील ने जीता ओलिंपिक गोल्‍ड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्पेन की टीम के प्रबल समर्थक छेत्री ने कहा कि वर्ल्‍डकप में निगाहें आंद्रेस इनिएस्ता पर होगी जिन्होंने संन्यास लेने का संकेत दिया है. छेत्री ने कहा , ‘जिस टीम के मैचों में मैं देखना चाहता हूं वह स्पेन है. मुझे उनके खेलने का तरीका पसंद है. मैं नाम नहीं लेना चाहता. यह समय दूनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों को एक दूसरे के खिलाफ खेलते देखने का हैं. ऐसा मौका चार साल में एक ही बार आता है.’ (इनपुट: एजेंसी)