Saff Under 18 Football: Sri Lanka को हराकर India सेमीफाइनल में पहुंचा

Saff Under 18 Football: Sri Lanka को हराकर India सेमीफाइनल में पहुंचा

SAFF Football under 18: मैच के दौरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी

खास बातें

  • श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया
  • गुरकीरत सिंह ने जीत में दागे दो गोल
  • अमन छेत्री ने भी किया गोल
काठमांडु:

भारतीय अंडर-18 फुटबाल टीम ने ग्रुप चरण के अपने अंतिम मैच में बुधवार को श्रीलंका को 3-0 से हराकर यहां जारी सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. यहां एएफपी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें हाफ टाइम तक गोल करने में विफल रहीं.

यह भी पढ़ें:  ला लिगा में बार्सिलोना क्लब जीता लेकिन स्टार खिलाड़ी लियोनेस मेसी हुए चोटिल

हाफ टाइम के बाद गुरकीरत सिंह ने 65वें मिनट में गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद गुरकीरत और अमन छेत्री ने दो और गोल करके भारत को अजेय बढ़त दिला दी. श्रीलंकाई युवा भारतीय के छोरों के सामने काफी फीके और निस्तेज दिखाई पड़े. खेल के ज्यादार हिस्से के दौरान गेंद पर भारत का ही ज्यादातर समय कब्जा रहा. 


VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैच में तीन गोलों के दम पर भारतीय टीम ने सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।