
लिवरपूल (Liverpool F.C.) ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के तीसरे दौर के मैच में आर्सेनल (Arsenal F.C.) को 3-1 से मात दी. इस जीत के बाद मौजूदा यूरोपीय चैम्पियन्स लीग विजेता EPL की तालिका में नौ अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है. आर्सेनल के खिलाफ लिवरपूल के स्टार फॉरवर्ड मोहम्मद सलाह (Mohamed Salah) ने दो शानदार गोल किए जबकि एक गोल डिफेंडर जोल मैटिप ने हेडर के जरिए किया. पहले हाफ में हालांकि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और गोल करने का पहला मौका आर्सेनल को मिला. मेजबान टीम के गोलकीपर एंड्रियन ने गलती से गेंद विपक्षी टीम के फारवर्ड आउबामयांग को दे दी लेकिन आर्सेनल का खिलाड़ी गेंद को गोल में नहीं डाल पाया.
Make that eight goals... #LIVARS pic.twitter.com/6fftuPCzO1
— Premier League (@premierleague) August 24, 2019
स्टार फुटबॉलर नेमार को लोन पर लेने के बार्सिलोना के प्रस्ताव को PSG ने किया खारिज
OH, WOW
— Liverpool FC (@LFC) August 24, 2019
That is special, @MoSalah pic.twitter.com/fV4SmgwHkE
लिवरपूल ने इसके बाद कई अटैक किए और उसे 41वें मिनट में सफलता मिली. कॉर्नर पर 18 यार्ड बॉक्स के अंदर से हेडर के जरिए गोल करते हुए मैटिप ने अपनी मेजबान टीम को बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ की शुरुआत भी लिवरपूल के लिए दमदार रही और उसे 49वें मिनट में ही पेनाल्टी मिली. सलाह ने यह मौका नहीं गंवाया. उन्होंने गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.
अर्जेंटीना के फुटबॉलर ने शाहरुख खान के गाने 'बाजीगर ओ बाजीगर' पर किया डांस, देखें VIDEO
— Premier League (@premierleague) August 24, 2019
@MoSalah has been directly involved in seven goals in his six #PL matches appearances against Arsenal...#LIVARS pic.twitter.com/07fIq5NsEe
मैच के 58वें मिनट में सलाह ने एक बार फिर स्कोरशीट पर अपना नाम दर्ज कराया. इसके बाद आर्सेनल लगातार मुकाबले में वापसी करने की कोशिश करती रही. 85वें मिनट में उसके लिए एकमात्र गोल लुकस टोरेरा ने दागा.
VIDEO: टीएमसी सांसद ने संसद परिसर में खेला फुटबॉल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं