FOOTBALL: ईस्ट बंगाल ने दिया रियल कश्मीर की उम्मीदों को जोर का झटका

FOOTBALL: ईस्ट बंगाल ने दिया रियल कश्मीर की उम्मीदों को जोर का झटका

ईस्ट बंगाल की टीम जीतने के बाद

नई दिल्ली:

ईस्ट बंगाल ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही रियल कश्मीर (#RealKashmir) को आईलीग फुटबाल (I-league) टूर्नामेंट में को यहां 2-1 से हराकर खिताब की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है. दूसरी तरफ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मिल इस हार के बाद रियल कश्मीर की अपने पदार्पण सत्र में आईलीग खिताब जीतने की उम्मीदें तोड़ दी. यह मैच श्रीनगर में होना था लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के कारण बनी अनिश्चितता के कारण इसका आयोजन यहां कराया गया. 

ईस्ट बंगाल की ओर से पहला गोल स्पेन के एनरिक एस्क्वेदा ने 20वें मिनट में दागा जबकि उनके हमवतन जेमी सेंटोस ने 43 मिनट में टीम को 2-0 से आगे कर दिया. रियल कश्मीर की ओर से एकमात्र गोल 67वें मिनट में अरोन कटेबे ने किया. इस जीत से ईस्ट बंगाल की टीम 36 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. 

यह भी पढ़ें: मेसी बने सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबॉलर, छेत्री के मुकाबले कमाते हैं हजार गुना से भी ज्यादा


रियल कश्मीर की टीम 33 अंक के साथ खिताब की दौड़ से बाहर हो गई है. चेन्नई सिटी एफसी की टीम हालांकि शुक्रवार को चर्चिल ब्रदर्स को हराकर अपना पहला आईलीग खिताब जीत सकती है. 

VIDEO: पिछले साल फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर वर्ल्ड कप जीता था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रियल कश्मीर को 87वें मिनट में बराबरी का गोल दागने का मौका मिला था, लेकिन कोच डेविड रॉबर्टसन के बेटे मेसन गोल करना का आसान मौका चूक गए.