फीफा ने लगाया चेल्सी पर प्रतिबंध, झेलना पड़ा यह परिणाम

फीफा ने लगाया चेल्सी पर प्रतिबंध, झेलना पड़ा यह परिणाम

चेल्सी का लोगो

खास बातें

  • इस दौरान क्लब किसी भी खिलाड़ी को खरीद नहीं पाएगा
  • क्लब इस निर्णय के खिलाफ अपील कर सकता है
  • चेल्सी इस प्रतिबंध का सामना करने वाली एकमात्र टीम
लंदन:

विश्व फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा ने शुक्रवार को इंग्लिश क्लब चेल्सी पर अगले दो ट्रांसफर विंडो के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.  इस दौरान क्लब किसी भी खिलाड़ी को खरीद नहीं पाएगा. चेल्सी को 29 मामलों में फीफा नियमों के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया. 

यह 29 मामले 18 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों को क्लब में शामिल करने से जुड़ा हुआ है. प्रतिबंध के अलावा, चेल्सी पर 600,000 डॉलर को जुर्माना भी लगाया गया है. हालांकि, क्लब इस निर्णय के खिलाफ अपील कर सकता है.

यह भी पढ़ें:  मेसी बने सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबॉलर, छेत्री के मुकाबले कमाते हैं हजार गुना से भी ज्यादा


इस निर्णय के कारण क्लब 2020 की गर्मियों तक किसी खिलाड़ी को खरीद नहीं पाएगा. फीफा ने बयान में कहा, "यह प्रतिबंध महिला और फुटसाल टीम को छोड़कर पूर क्लब पर लगा है. चेल्सी इस प्रतिबंध का सामना करने वाली एकमात्र टीम नहीं है. हालांकि, क्लब खिलाड़ियों को रिलीज कर सकता है"


VIDEO: पिछले साल जब फ्रांस ने क्रोएशिया को हरा फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना, रियल मेड्रिड और एटलेटिको मेड्रिड पर यूथ टीम में अनियमितताओं के कारण प्रतिबंध लग चुका है.