महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के घुटने की होगी सर्जरी

महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के घुटने की होगी सर्जरी

खास बातें

  • दोनों घुटने में गंभीर आस्टियोअर्थेराइटिस
  • हड्डियां एक-दूसरे घुटने को छू रही हैं
  • रूस में विश्व कप के दौरान हुआ था इलाज
ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना:

अर्जेंटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना आस्टियोअर्थेराइटिस से जूझ रहे हैं और इससे निजात पाने के लिए उन्हें अपने घुटने की सर्जरी करानी होगी. समाचार एजेंसी एफे ने माराडोना के चिकित्सक जर्मन ओचोआ के हवाले से बताया कि हमने रूस में हुए विश्व कप से पहले उनका इलाज किया ताकि वह रूस में अपनी गतिविधियों को अच्छे से पूरा कर सकें

ओचोआ ने कहा कि उनके दोनों घुटने में गंभीर आस्टियोअर्थेराइटिस  है, उनके पास कार्टिलेज नहीं है और उनकी हड्डियां एक-दूसरे को छू रही है. 

यह भी पढ़ें: स्‍टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खिलाफ दुष्कर्म मामले की फाइल फिर खोली गई


रविवार को जारी एक वीडियो में देखा गया कि मेक्सिको के सेकेंड डिविजन क्लब डोराडोस डे सिनालोआ के प्रशिक्षण सत्र के दौरान 57 वर्षीय माराडोना को चलने में दिक्कत हो रही थी 

VIDEO: इस साल फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर फुटबॉल विश्व कप जीता था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

माराडोना इस क्लब के मुख्य कोच हैं