Football: बेल्‍ज‍ियम लगातार दूसरी बार चुनी गई फीफा टीम ऑफ द ईयर

Football: बेल्‍ज‍ियम लगातार दूसरी बार चुनी गई फीफा टीम ऑफ द ईयर

Belgium इस समय दुन‍िया की नंबर एक फुटबॉल टीम है

खास बातें

  • इस समय नंबर वन टीम हैं बेल्‍ज‍ियम
  • फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे नंबर पर है
  • कतर को मूवर ऑफ द ईयर पुरस्‍कार
ज्यूरिख:

फुटबॉल की शीर्ष संस्था फीफा ने बेल्जियम को लगातार दूसरी बार साल की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है. बेल्जियम इस समय फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर है. विश्व चैंपियन फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे नंबर पर हैं. शीर्ष तीन स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन टॉप पांच में बदलाव देखने को मिला है. इंग्लैंड एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गया है जबकि उरुग्वे दो पायदान ऊपर उठकर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. बेल्जियम 2015 और 2018 साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार जीत चुकी है. बेल्जियम ने इस साल सभी अपने 10 ए-स्तर के मैच जीते हैं और उसने यूईएफए यूरो-2020 के लिए क्वालीफाई किया है.

स्‍टार फुटबॉलर Lionel Messi ने रिकॉर्ड छठी बार जीता 'बैलॉन डीओर' पुरस्कार

बेल्जियम के अलावा एशियाई चैंपियन कतर को 'मूवर ऑफ द ईयर-2019' के पुरस्कार के लिए चुना गया है. कतर ने दिसंबर 2018 की फीफा रैंकिंग के बाद से 25 मैचों में 138 अंक हासिल किए हैं. कतर ने इन 25 मैचों में 16 जीते हैं, दो ड्रॉ खेले हैं और सात हारे हैं. टीम इस साल की शुरुआत में एशियन कप के फाइनल में जापान को 3-1 से हराकर एशियाई चैंपियन बनी थी. कतर ने अपनी रैंकिंग में 38 स्थानों का सुधार किया है और वह इस समय 55वें पायदान पर है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीड‍ियो: अभिषेक बच्चन ने बताया, इस तरह किया था FIFA चीफ का मुंह बंद



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)