युजवेंद्र चहल को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, रोहित शर्मा ने खोल दी 'निकनेम' की पोल

युजवेंद्र चहल को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, रोहित शर्मा ने खोल दी 'निकनेम' की पोल

वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम में चुना गया है चहल को

खास बातें

  • अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं युजवेंद्र चहल
  • ICC, BCCI सहित टीम के साथियों ने दी बधाई
  • वर्ल्डकप 2019 में औसत प्रदर्शन ही कर सके थे चहल
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मंगलवार को अपना 29 वां जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के इस मौके भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चहल को ट्विटर पर बधाई दी. इसके साथ ही टीम के साथियों ने भी उन्हें बधाई संदेश भेजे. बधाई देने वालों में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और सुरेश रैना (Suresh Raina) शामिल रहे. वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) में टीम का हिस्सा रहे युजवेंद्र चहल का टूर्नामेंट में औसत प्रदर्शन रहा जहां वह टीम के लिए नौ मैचों में केवल 12 विकेट ले सके. वेस्टइंडीज दौरे पर चहल को वनडे टीम में रखा गया है. 

रवि शास्त्री को इंडिया के कोच पद के लिए कड़ी चुनौती, इसलिए महेला जयर्वद्धने का पलड़ा हुआ भारी


वर्ल्डकप में भारत मैनचेस्टर में हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. इस मैच में चहल ने अपने 10 ओवर में 63 रन दिए और उस मैच में एक विकेट लिया. वह टूर्नामेंट में 36.83 की औसत से केवल 12 विकेट ही ले सके. हालांकि, युजवेंद्र चहल टी20 में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  विंडीज दौरे के लिए रविवार को भारतीय टीम का ऐलान किया गया.