टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा स्‍वदेश लौटे, देखें VIDEO

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा स्‍वदेश लौटे, देखें VIDEO

वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद विराट और अनुष्‍का लंदन में रुक गए थे

खास बातें

  • सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड से हार गई थी टीम इंडिया
  • वर्ल्‍डकप के बाद लंदन में ही रुक गए थे विराट-अनुष्‍का
  • इंडीज दौरे के लिए कल होना है टीम इंडिया का ऐलान

वर्ल्‍डकप 2019 (World Cup 2019) के सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Team India)को न्‍यूजीलैंड के हाथों मिली हार क्रिकेटप्रेमियों के लिए बड़े झटके की तरह रही. इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में टीम इंडिया के अभियान पर ब्रेक लग गया था. सेमीफाइनल में मिली इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli)और उनकी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma)स्‍वदेश लौट आए हैं. कोहली दंपती को गुरुवार को एयरपोर्ट पर देखा गया. विराट और अनुष्‍का के भारत लौटने के फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर हुए हैं.वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद विराट और अनुष्‍का लंदन में रुक गए थे.

#viratkohli #anushkasharma

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

वर्ल्‍डकप 2019 के बाद टीम इंडिया को अब वेस्‍टइंडीज के दौरे पर रवाना होना है. भारत को तीन अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे में तीन टी20, तीन वनडे इंटरेनशनल और दो टेस्ट खेलने हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) को इस दौरे के शॉर्टर फॉर्मेट के मैचों से आराम दिया जा सकता है. कई लोगों का मानना है कि आगे के लंबे घरेलू सत्र को देखते हुए विराट कोहली को आराम दिया जाना चाहिए. कोहली की गैरमौजूगी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे और टी20 में कप्तानी कर सकते हैं. चूंकि दोनों टेस्ट चूंकि आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं ऐसे में विराट कोहली टेस्ट टीम में रहेंगे. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी सीरीज के कुछ मैचों से आराम दिया जा सकता है. इस बात पर सबकी नजर होगी कि वेस्‍टइंडीज दौरा किन युवा खिलाड़ि‍यों के लिए चयन का द्वार खोलता है. चयनकर्ता युवा शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ के नाम पर भी विचार कर सकते हैं हालांकि शॉ कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं. नए चेहरों में स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर और तेज गेंदबाज के रूप में नवदीप सैनी के अलावा खलील अहमद, दीपक चाहर और आवेश खान के नाम पर विचार किया जा सकता है. टी20 मैच तीन से छह अगस्त तक खेले जायेंगे जबकि वनडे आठ से 14 अगस्त और टेस्ट 22 अगस्त से तीन सितंबर तक खेले जाने हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com