WPL 2023, Gujarat Giants vs Mumbai Indians: महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच (GG vs MI) में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स पर 143 रनों की विशालकाय जीत दर्ज की है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली इस टीम के लिए ये लीग का शानदार आगाज है. गुजरात की टीम 208 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 64 पर ऑलआउट हो गई. मुंबई के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कहर ढाते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया. सायका इशाक ने अपनी टीम के लिए चार, जबकि नेट साइवर-ब्रंट और अमेलिया केर ने दो-दो विकेट चटकाए.
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207/5 का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुंबई के लिए 30 गेंद में 65 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि अमेलिया केर ने नाबाद 45 रन बनाए थे. गुजरात के लिए स्नेह राणा ने दो विकेट चटकाए. गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.
हरमनप्रीत कौर ने उनकी अदभुत बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक जबदस्त उद्घाटन समारोह के साथ महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) की शुरुआत हुई. रंगारंग समारोह में बॉलीवुड का शानदार तड़का देखने को मिला. कीर्ति सेनन, कियारा आडवाणी और सिंगर एपी ढिल्लों जैसे स्टार कलाकारों ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया.
No feeling like beginning the season with a 𝗪 🙏#OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #GGvMI pic.twitter.com/agK1PUN3Xc
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 4, 2023
दोनों टीमें इस प्रकार रही:
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.
गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी.
WPL 2023 Highlights Between Gujarat Giants and Mumbai Indians, straight from DY Patil Stadium, Navi Mumbai
For her incredible captain's knock of 65(30), skipper @ImHarmanpreet bagged the Player of the Match award 👏👏 #GGvMI @mipaltan secured a 143-run victory over Gujarat Giants in the opening game of the #TATAWPL 👌👌 pic.twitter.com/HHbnLj8BZQ
- Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
𝘼 𝙨𝙞𝙜𝙝𝙩 𝙩𝙤 𝙗𝙚𝙝𝙤𝙡𝙙!
- Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
An electrifying atmosphere here at the DY Patil Stadium in Navi Mumbai ⚡️👌👌#TATAWPL | #GGvMI pic.twitter.com/uiQ50kbKtF
No feeling like beginning the season with a 𝗪 🙏#OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #GGvMI pic.twitter.com/agK1PUN3Xc
- Mumbai Indians (@mipaltan) March 4, 2023
Live Cricket Score: सायका इशाक ने मोनिका पटेल (10) को बोल्ड कर अपना चौथा विकेट हासिल किया. इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से हरा दिया है. ये हरमनप्रीत की टीम के लिए लीग का शानदार आगाज है.
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Live: जिंतिमनी कलिता को मोनिका पटेल ने चौका लगाया. दयालन हेमलता 26 रन पर बल्लेबाजी कर रही हैं और वहीं अब एकलौती संपूर्ण बल्लेबाज बची है. मुंबई जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर.
WPL Scoreboard: सायका इशाक ने मानसी जोशी (6) को LBW आउट कर एक और सफलता दिलाई. बल्लेबाजी के लिए मोनिका पटेल क्रीज पर आईं.
Gujarat Giants vs Mumbai Indians: हेमलता ने पूजा वस्त्राकर की चौथी गेंद को बाउंड्री के पार भेजकर 6 रन जोड़े. इस ओवर में कुल 8 रन बने.
WPL Scoreboard: दयालन हेमलता ने अमेलिया केर को एक छक्का और एक चौका जड़कर दबाव मानसिक हटाने का काम किया. टीम का जीतना लगभग नामुकीन है लेकिन आराम से बल्लेबाजी करने के लिए ये जरुरी था.
WPL 2023: पूजा वस्त्राकर के ओवर में सिर्फ 1 रन बना. मानसी जोशी (0) और दयालन हेमलता (6) बल्लेबाजी कर रही हैं. गुजरात की टीम पूरी तरह दबाव में जा चकी है.
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Live: मुंबई के गेंदबाजों ने गुजरात जायंट्स का बुरा हाल कर दिया है. तनुजा कंवर के साथ सातवां विकेट भी गिरा. अमेलिया केर ने तनुजा को नेट साइवर-ब्रंट के हाथों कैच कराया. मुंबई इंडियंस जीत के करीब है, बस ऐलान होना बाकी है.
Gujarat Giants vs Mumbai Indians: अमेलिया केर ने स्नेह राणा (1) को LBW आउट टीम को छठी सफलता दिलाई. ये मैच अब गुजरात के हाथ से निकल चुका है. ये कमाल की गेंदबाजी है. कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहद खुश.
WPL Score: मुंबई के गेंदबाजों ने गुजरात की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है. जॉर्जिया वेयरहम (8) को सायका इशाक ने बोल्ड कर पांचवा विकेट दिलाया.
Gujarat Giants vs Mumbai Indians: मुंबई के गेंदबाजों ने गुजरात की हालत खराब कर दी है. चार विकेट गिरने के बाद वो बैकफुट पर आ चुके हैं. इस ओवर में सिर्फ 1 रन बने.
GG vs MI Live: गुजरात जायंट्स मुश्किल में पड़ चुकी है. एनाबेल सदरलैंड के आउट होने के साथ उनका चौथा विकेट भी गिर गया. सायका इशाक ने सदरलैंड (6) को बोल्ड कर चलता किया. जॉर्जिया वेयरहम बल्लेबाजी के लिए आई.
WPL 2023: देखते ही देखते गुजरात जायंट्स के तीन विकेट गिर चुके हैं. नेट साइवर-ब्रंट ने एनाबेल सदरलैंड को बोल्ड कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई. अब दयालन हेमलता बल्लेबाजी के लिए आई हैं.
Live WPL Score: गुजरात जायंट्स के लिए बेहद खराब शुरुआत है. हरलीन के बाद एश गार्डनर भी बिना खाता खोले आउट हो चुकी हैं. वो इस्सी वोंग की गेंद पर हेले मैथ्यूज को कैच थमा बैठी. एनाबेल सदरलैंड बल्लेबाजी के लिए आई.
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Live: गुजरात जायंट्स की हरलीन देओल शुन्य पर आउट हुई. नेट साइवर-ब्रंट ने बल्लेबाजी में अपना काम करने के बाद गेंदबाजी में जलवा दिखाना शुरुकर दिया है. एशले गार्डनर बल्लेबाजी के लिए आई.
WPL 2023: हरलीन देओल और सबभिनेनी मेघना ने गुजरात जायंट्स के लिए पारी की शुरूआत की. पहला ओवर नेट साइवर-ब्रंट डालेंगी. गुजरात के सामने 208 रनों का लक्ष्य है.
𝐊𝐲𝐚 𝐊𝐡𝐞𝐥𝐞 𝐲𝐚𝐚𝐫 𝐊𝐚𝐮𝐫 & 𝐊𝐞𝐫𝐫 🫶💙#OneFamily #MumbaIndians #WPL2023 #GGvMI pic.twitter.com/X8bxHBiAF4
- Mumbai Indians (@mipaltan) March 4, 2023
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Live: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा है. ओवर की पांचवीं गेंद पर पूजा वस्त्राकर (15) का विकेट गिरा. जिसके बाद इस्सी वोंग ने आकर आखिरी गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. कुल 15 रन बने.
WPL 2023: पूजा वस्त्राकर ने अमेलिया की तरह तेजी ने रन बटोरना शुरु कर दिया है. एशले गार्डनर के ओवर में तीन चौकों के साथ कुल 15 रन बने.
GG vs MI Live: अमेलिया केर ने एनाबेल सदरलैंड को लगातार दो चौके लगाते हुए इस ओवर में रन रेट को उपर बनाए रखा. कुल 11 रन बने.
GG vs MI Live हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी का अंत हुआ. हरमनप्रीत ने 30 गेंद खेलकर 65 रन बनाए. स्नेह राणा ने दयालन हेमलता के हाथों कैच कराया. पूजा वस्त्राकर बल्लेबाजी के लिए आई.
Live Cricket Score: हरमनप्रीत कौर ने मुंबई के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है.
Live Cricket Score: हरमनप्रीत कौर ने इस ओवर में ताबतोड़ बल्लेबाजी की. मोनिका पटेल को हरमनप्रीत ने पांच चौके जड़ दिए. इस ओवर में 21 रन बने.
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Live: इस ओवर में कुल 11 रन बने. अमेलिया केर ने स्नेह राणा को दो चौके लगाए.
GG vs MI: हरमनप्रीत कौर ने एनाबेल सदरलैंड को लगातार दो चौके जड़ दिए. इस ओवर में 10 रन बने.
WPL Score: इस ओवर में तीन चौके लगे और कुल 16 रन बने. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर जॉर्जिया वेयरहम की जमकर पिटाई की.
Live Cricket Score: हरमनप्रीत कौर ने स्नेह राणा को लगातार दो चौंके जड़ दिए. इस ओवर में कुल 10 रन बने.
WPL Scoreboard: मुंबई इंडियंस ने 10 ओवर बल्लेबाजी कर ली है. तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. हेले मैथ्यूज अर्धशतक से चूक गई. मैथ्यूज ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए.
Gujarat Giants vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा. नेट साइवर-ब्रंट 23 रन बनाकर आउट हुई. नेट को जॉर्जिया वेयरहम ने स्नेह राणा के हाथों मिड ऑफ में कैच कराया.
GG vs MI Live: सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज ने एनाबेल सदरलैंड को दो बड़े छक्के लगाकर इस ओवर को बड़ा बनाया.
WPL Score: जॉर्जिया वेयरहम को नेट साइवर-ब्रंट ने पांचवी गेंद पर एक खुबसुरत चौका लगाया. इस ओवर में कुल 5 रन बने.
Live Cricket Score: पावरप्ले के 6 ओवर खत्म हुए. तनुजा कंवर को इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने एक चौका जड़ दिया. कुल 9 रन बने.
GG vs MI: इस ओवर में 13 रन गए. नेट साइवर-ब्रंट ने मोनिका पटेल की आखिरी दो गेंदों में दो चौके लगाए.
WPL Scoreboard: नेट साइवर-ब्रंट ने मानसी जोशी की चौथी गेंद को एक कड़कदार चौका लगाया. इस ओवर में कुल 5 रन बने.
GG vs MI Live: मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा है. यस्तिका भाटिया सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुई. तनुजा कंवर ने जॉर्जिया वेयरहम के हाथों कैच कराया. नेट साइवर-ब्रंट बल्लेबाजी के लिए आई.
Live WPL Score: हेले मैथ्यूज ने मानसी जोशी की पहली गेंद पर छक्का और दूसरे में चौंका लगाकर मैच में उर्जा भर दी. इस ओवर में दो बाउंड्री के साथ कुल 12 रन बने.
WPL Scoreboard: एशले गार्डनर के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने एक-एक रन बनाए. यस्तिका ने एक शानदार षट लगाया था लेकिन फिलडर मौदजूद होने की वजह से बाउंड्री नहीं मिली.
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Live: हेले मैथ्यूज और यस्तिका भाटिया ने मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत की. एशले गार्डनर पहला ओवर डालेंगी.
1️⃣st #WPL game, 1️⃣st playing XI! 💪💙#OneFamily #MumbaIndians #GGvMI @Dream11 pic.twitter.com/7PFe1zz97B
- Mumbai Indians (@mipaltan) March 4, 2023
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.
The moment we were all waiting for! 🤩
- Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
𝗣𝗿𝗲𝘀𝗲𝗻𝘁𝗶𝗻𝗴 𝘁𝗵𝗲 #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗪𝗣𝗟 𝗧𝗿𝗼𝗽𝗵𝘆👌👌 pic.twitter.com/sqPBJjWw7A
🚨 Toss Update 🚨@GujaratGiants have won the toss and they have elected to bowl first against @mipaltan in Match 1⃣ of the #TATAWPL! pic.twitter.com/HCuPYBEfft
- Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
Live Cricket Score: गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर हरमनप्रीत कौर वाली मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
Kiara Advani performing at the WPL opening ceremony.#WPL2023 pic.twitter.com/ZCBD2i9DE5
- cricket_msdkohli (@Cricket_msdvrt) March 4, 2023
WPL Score: जबरदस्त डांस और संगीत समारोह के बाद अब कुछ ही देर में आज के मैच के लिए टॉस होगा. दर्शकों के बीच उतसाह कमाल का है. फैंस अपने फैवरेट क्रिकेटर को खेलते हुए देखने का और इंतजार नहीं कर सकते.
WPL 2023: बॉलीवुड स्टार कीर्ति सेनन, कियारा आडवाणी के बाद सिंगर एपी ढिल्लों स्टेज पर अपनी आवाज से जादू बिखेर रहे हैं.
Pitch check before the big game begins ✅@mipaltan captain @ImHarmanpreet is ready for the #TATAWPL opener! 💪 pic.twitter.com/88snblozR4
- Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
Hello and welcome from the DY Patil Stadium, Navi Mumbai 🏟️👋
- Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
We are all in readiness for the Match 1⃣ of the #TATAWPL 🙌@GujaratGiants 🆚 @mipaltan
ARE. YOU. READY 🤩 pic.twitter.com/nA6VTNES9m