
WPL 2023 DC W vs GG W : महिला प्रीमियर लीग में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंटस के बीच मुंबई के ब्रबोन स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने 11 रनों से हरा दिया है. गुजरात की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 147 रन बनाए थे और 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में 136 रनों पर ही सिमट गई. दिल्ली की तरफ से मेरिज़न काप ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली. वहीं गुजरात जायंट्स की ओर से किम गर्थ, स्नेह राणा और एश्ले गार्डनर तीनों ने 2-2 विकेट लिए. इससे पहले गुजरात की तरफ से लौरा वोल्फर्ट ने सबसे ज्यादा 57 रन तो वहीं एश्ले गार्डनर ने 51 रन की पारी खेली थी. दिल्ली की तरफ से जेस जोनासन ने 2 तो वहीं मेरिज़न कैप को 1 विकेट मिला. एश्ले गार्डनर को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार हैं:
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लेनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव
गुजरात जायंटस: सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं