DC W vs GG W

Last 20 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, अब आपसे 18 मार्च को होगी मुलाकात डबल हेडर के पहले मैच के साथ जो मुंबई और यूपी के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

  2. !

    एश्ले गार्डनर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखी और बात करते हुए कहा कि हमें इस जीत की काफी ज़रुरत थी| हम मोमेंटम को अपनी तरफ लाना चाहते थे जो आज हमें यहाँ पर मिला है| जाते-जाते कहा कि हम यहाँ से इस मोमेंटम को आगे की तरफ लेकर जाना चाहेंगे|

  3. !

    स्नेह राणा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हम मुकाबला जीत पाए| हमें लगा था कि इस मैदान और परिस्थिति के हिसाब से 150 का स्कोर यहाँ ठीक रहेगा| आगे कहा कि अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए हमें दो अच्छी साझेदारियों की जरूरत थी और आज हमें वह मिल गई।

  4. !

    दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने बात करते हुए कहा कि हमें लगा कि अगर हम पूरे 20 ओवर्स खेलते तो हम मुकाबला जीत सकते थे| आगे कहा कि गुजरात की टीम ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हमारे गेंदबाजों ने भी शानदार काम किया। हाँ हमने ज्यादा विकेट नहीं लिए लेकिन हमने उन्हें कम रनों पर रोक लिया था|

  5. !

    पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

  6. !

    जिस तरह से आज उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ पर संतुलन रखते हुए बोलिंग की और विकेट्स हासिल की वो काबिले तारीफ है| हाँ अंतिम के समय में रेड्डी और शिखा के बीच 35 रनों की साझेदारी ने मुकाबले को फिर से दिल्ली की तरफ ला खड़ा किया था लेकिन जैसे ही रेड्डी का विकेट गिरा गुजरात ने दिल्ली को मुकाबले में ऊपर आने का मौका ही नहीं दिया| पहली पारी में वोलवार्ट और गार्डनर का अर्धशतक यहाँ उनकी टीम के काम आया जबकि गेंदबाजी में किम, तनूजा और एश्ले के हाथ 2-2 विकेट लगी वहीँ कप्तान राणा और हरलीन के हाथ 1-1 सफलता आई| तो दोस्तों अब यहाँ से दूसरे और तीसरे पायदान के लिए जंग जारी रहेगी|

  7. !

    क्या शानदार दिन रहा है आज गुजरात के लिए!! विमेंस टी20 लीग के 14वें मुकाबले में गुजरात ने दिल्ली को 11 रनों शिकस्त दे दी है| इसी एक साथ गुजरात की टीम ने दिल्ली से मिली पिछले मुकाबले की करारी शिकस्त का बदला भी ले लिया है| टॉस भले ही आज गुजरात के पक्ष में नहीं गया लेकिन ये अहम मुकाबला उनके हाथ लगा है| पूरी तरह से आज बिखर गई दिल्ली की शानदार बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम| तारीफ गुजरात की टीम की गेंदबाजों की होनी चाहिए|

  8. 18.4
    W
    एश्ले गार्डनर to पूनम यादव

    आउट!! कैच आउट!! कॉट डायलन हेमलता बोल्ड एश्ले गार्डनर| इसी के साथ गुजरात ने दिल्ली को दे दी है मात| शिखा एक छोर पर खड़ी की खड़ी ही रह गई| 11 रनों से गुजरात ने जीता ये मुकाबला| पूनम ने इस गेंद को सीधा शॉर्ट मिड विकेट फील्डर के हाथों में ही मार दिया जहाँ हेमलता ने दबाव में एक बढ़िया कैच पकड़ा| लेंथ गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑन साइड पर शॉट खेला था|

  9. 18.3
    0
    एश्ले गार्डनर to पूनम यादव

    कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

  10. 18.2
    0
    एश्ले गार्डनर to पूनम यादव

    डॉट गेंद, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

  11. 18.1
    1
    एश्ले गार्डनर to शिखा पांडे

    1 रन, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

  12. 17.6
    W
    किम गार्थ to अरुंधति रेड्डी

    आउट!! कैच आउट!!! कॉट स्नेह राणा बोल्ड किम गार्थ| 35 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| फिर से मुकाबला पलट गया| 25 रन बनाकर रेड्डी लौटी पवेलियन| 12 गेंद 13 रनों की दरकार| किम ने जाते-जाते आखिरी गेंद पर अपना काम कर दिया| इस बार ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को शॉर्ट कवर्स के ऊपर से चिप करने गई लेकिन मिस टाइम कर बैठी और एक आसान सा कैच फील्डर के हाथों में थमा दिया|

  13. 17.5
    1
    किम गार्थ to शिखा पांडे

    स्मार्ट क्रिकेट बल्लेबाज़ी टीम द्वारा| हलके हाथों से इस गेंद को ऑन साइड पर खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

  14. 17.4
    1
    किम गार्थ to अरुंधति रेड्डी

    लेग साइड पर हलके हाथों से गेंद को चिप किया और गैप से एक रन हासिल किया|

  15. 17.3
    0
    किम गार्थ to अरुंधति रेड्डी

    कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

  16. 17.2
    4
    किम गार्थ to अरुंधति रेड्डी

    चौका! फील्डर मानसी से पॉइंट पर हुई एक बड़ी चूक और एक महत्वपूर्ण चौका दे दिया| अगर बॉडी को गेंद के पीछे आती तो ये रन बचा सकती थी ऑफ़ साइड पर इस गेंद को खेला गया था जहाँ फील्डर से एक बड़ी चूक हो गई|

  17. 17.1
    1
    किम गार्थ to शिखा पांडे

    सिंगल के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

  18. 16.6
    1
    स्नेह राणा to शिखा पांडे

    सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| 13 रन इस ओवर से आये| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 18 गेंदों पर 20 रनों की दरकार|

  19. 16.6
    5 wd
    स्नेह राणा to शिखा पांडे

    वाईड और साथ में एक बाउंड्री भी आ गई| फील्डिंग कप्तान वाइड के रिव्यु के लिए गई लेकिन असफल हुआ| अम्पायर ने इसे चेक करने के बाद वाइड ही करार दिया| रूम बनाकर शिखा शॉट खेलना चाहती थी लेकिन बॉल लेग स्टम्प लाइन के काफी दूर से निकली और कीपर को बीट करते हुए सीमा रेखा के पार चली गई| 19 गेंदों पर 21 रनों की दरकार|

  20. 16.5
    1
    स्नेह राणा to अरुंधति रेड्डी

    सिंगल इस गेंद पर भी आएगा| सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला और एक रन बटोर लिया|

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow