World Cup 2019: जीत के बाद बोले विराट कोहली- हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ साबित करना था...

World Cup 2019: जीत के बाद बोले विराट कोहली- हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ साबित करना था...

World Cup 2019: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली

खास बातें

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए अतिरिक्त उत्साह से भरी थी टीम
  • इस जीत के साथ ही साल के शुरू में 2-0 से मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया
  • कहा- यह अच्छा है कि हम शुरूआत में ही मजबूत टीमों के खिलाफ जीत रहे हैं
लंदन:

World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारतीय क्रिकट टीम (India Cricket team) ने अपने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket team) को 36 रनों से शिकस्त देकर अपने विजय अभियान को जारी रखा है. पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को लेकर उनकी टीम अतिरिक्त उत्साहित थी. भारत ने यह मैच जीतकर इस साल के शुरू में वनडे सीरीज में हार का बदला भी चुकता कर दिया है. कोहली ने कहा, 'हमें कुछ साबित करना था. हम आज जीत दर्ज करने के लिये ज्यादा प्रेरित थे, क्योंकि हमने भारत में 2-0 से आगे होने के बाद सीरीज गंवायी थी. तब मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) भी नहीं खेल रहे थे. इसलिए अब उसके (स्टार्क) आने के बाद उनका गेंदबाजी आक्रमण अधिक मजबूत हो गया था.'

World Cup: भारत की जीत का 'असर', हफीज ने अपनी टीम से कही यह बात..

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद कहा, 'मैं तीनों विभागों में इससे बेहतर खेल की उम्मीद नहीं कर सकता. हमें बल्लेबाजी में उस तरह की शुरुआत मिली जैसा हम चाहते थे.' भारत ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) (117) के शतक की मदद से पांच विकेट पर 352 रन बनाये और बाद में ऑस्ट्रेलिया को 316 रन पर आउट कर दिया. मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) पर जीत दर्ज कर ली है, लेकिन कोहली अभी से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बारे में नहीं सोच रहे हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, 'नहीं. मुझे लगता है कि सेमीफाइनल के बारे में सोचना अभी बहुत जल्दी होगी. मेरा मानना है कि छह मैचों के बाद हम यह समझने के लिये बेहतर स्थिति में होंगे कि हम टूर्नामेंट में किस स्थिति में हैं. तालिका में हमारी क्या स्थिति है, लेकिन हमने दो मजबूत टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की है और हम इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे.'


IND vs AUS: धवन ने जमाया शतक, इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को 36 रन से हराया 

कोहली ने कहा, 'अच्छी बात यह है कि हमें शुरू में ही सभी मजबूत टीमों का सामना करना है, इसलिए जैसा मैंने मुंबई में यहां आने से पहले कहा था कि अगर हम पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हम सेमीफाइनल में पहुंचने की बेहतर स्थिति में रहेंगे.' भारतीय गेंदबाजी की सबसे अच्छी बात यह रही कि उसने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को 131 गेंदों पर रन नहीं बनाने दिये. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने फिर से अच्छी गेंदबाजी की. इन तीनों ने मिलकर आठ विकेट लिये. कोहली ने कहा, 'वनडे में जब आपके पास अच्छे गेंदबाज हों तो आप खाली गेंदें करते हैं, क्योंकि बल्लेबाज इस तरह के गेंदबाज को वास्तव में सम्मान देता है. आपको उन्हें परिस्थिति के अनुसार गेंदबाजी करनी चाहिए और वे जानते हैं कि क्या करना है.' उन्होंने कहा, 'मुझे वास्तव में इन गेंदबाजों के साथ कुछ खास रणनीति नहीं बनानी पड़ती है, क्योंकि वे अपना काम अच्छी तरह से करते हैं. वे अभी अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: रोहित शर्मा के शतक से भारत की वर्ल्‍डकप में पहली जीत