World Cup 2019: विश्व कप में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली टीम है विंडीज, स्टीव वॉ ने कहा

World Cup 2019: विश्व कप में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली टीम है विंडीज, स्टीव वॉ ने कहा

World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ

खास बातें

  • अपने पहले ही मैच वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 105 रनों पर ढेर कर दिया था
  • वेस्टइंडीज की पूरी टीम विजेता खिलाड़ियों से भरी पड़ी है
  • वेस्टइंडीज को अपनी फील्डिंग पर ध्यान देने की जरूरत है
नई दिल्ली:

World Cup 2019: इंग्लैंड में विश्व कप 2019 (World Cup 2019) शुरु हो चुका है. कई टीमें अपना पहला मैच खेल चुकी हैं. इन टीमों में सबसे ज्यादा ध्यान जिस टीम ने खींचा है, वह वेस्टइंडीज टीम (West Indies team) है. वेस्टइंडीज टीम ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) को 105 रन पर ढेर कर विश्व कप में अपनी धमाकेदार शुरुआत की थी. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने कहा है कि इस बार के विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व कप्तान ने आईसीसी (ICC) की वेबसाइट पर लिखे कॉलम में यह बात कही है.

ENG vs PAK: ...फिर भी इंग्लैंड को 14 रन से हराकर पाकिस्तान ने तोड़ा हार का सिलसिला

वॉ ने लिखा, 'वेस्टइंडीज की टीम मैच विजेता खिलाड़ियों से भरी है. उन्हें अगर थोड़ा सा मौका मिल जाए तो वह हावी हो जाते हैं.' ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में 1999 में विश्व कप जिताने वाले कप्तान ने लिखा, 'इस टूर्नामेंट में वह ऐसी टीम है जिस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. उनके पास ऐसी बल्लेबाजी है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है.' दो बार की विश्व विजेता विंडीज टीम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट जैसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 


World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, स्टेन विश्व कप से बाहर, इस खिलाड़ी ने ली जगह

वॉ को हालांकि यह भी लगता है कि विंडीज का एक ही तरह की क्रिकेट खेलना उसे परेशानी में डाल सकता है. उन्होंने कहा, 'जब उनकी बल्लेबाजी चलती है तो कोई भी मैदान उनके लिए बड़ा नहीं है, लेकिन एक बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनका एक ही तरह की क्रिकेट खेलना भारी पड़ सकता है.' वॉ ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण की भी तारीफ की है. वॉ ने लिखा, 'काफी लंबे समय बाद उनकी गेंदबाजी में गहराई दिखी है. शुक्रवार को इस टीम ने अपने दो मुख्य गेंदबाजों- केमार रोच और शेनन गैब्रिएल के बिना पाकिस्तान को सस्ते में समेट दिया था.'

World Cup 2019: निराश ईयोन मॉर्गन ने बताई पाक से मिली हार की बड़ी वजह

वॉ को हालांकि लगता है कि विंडीज को अपनी फील्डिंग बेहतर करने की जरूरत है. इस बारे में उन्होंने कहा, 'उनको फील्डिंग में हालांकि काम करने की जरूरत है. यह ऐसा क्षेत्र है जहां ऑस्ट्रेलिया परिणाम बदल सकती है. हर टीम विंडीज के साथ मैच खेलेगी, लेकिन मैं इस टीम के साथ नॉकआउट दौर में नहीं भिड़ना चाहता.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सभी को चौंका दिया.