World Cup 2019 AUS vs AFG: हार से निराश अफगान कप्तान, बोले- उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई टीम

World Cup 2019 AUS vs AFG: हार से निराश अफगान कप्तान, बोले- उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई टीम

World Cup 2019: अफगानिस्तान टीम को अपने पहले मैच में ऑस्‍ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा

खास बातें

  • मैच में अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी टीम
  • चैंपियंस के खिलाफ आप कोई गलती नहीं कर सकते
  • ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को सात विकेट से दी मात
लंदन:

World Cup 2019 AUS vs AFG: आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) के अपने पहले ही मुकाबले में अफगानिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा. अपने पहले मैच में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी अफगानिस्तान टीम (Afghanistan vs Australia) सात विकेट से हार गई. इस हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब (Gulbadin Naib) टीम के प्रदर्शन से निराश है. गुलबदीन का मानना है कि चैंपियन टीम के खिलाफ जिस तरह की शुरुआत होनी चाहिए थी, उनकी टीम वैसी शुरुआत नहीं कर सकी.

World Cup 2019, AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से पीट शुरू किया अभियान

अफगान टीम (Afghanistan Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में 207 रन बनाए. जबाव में कंगारुओं ने तीन विकेट गंवाते हुए 34.5 ओवर में जीत हासिल कर ली. इस मैच में दोनों अफगान सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए थे. मैच के बाद नैब ने कहा, 'ये चैंपियन हैं. इनके खिलाफ आप गलतियां नहीं कर सकते. हमें इस मैच में अच्छी शुरुआत नही मिली. इसलिए हम चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं खड़ा कर सके. हमारे कुछ बल्लेबाजों ने स्थिति सुधारने की कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ( (Australia Team))के तेज गेंदबाजों ने उन्हें खूब परेशान किया.' 


World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर ने राशिद खान को गेंदबाजी की बाबत दी 'यह महत्वपूर्ण सलाह'

नैब ने कहा कि आने वाले मैचों में वह स्पिनरों को मदद पहुंचाने वाली विकेट की उम्मीद कर रहे हैं.  उन्होंने कहा, 'हमारे तेज गेंदबाज हामिद हसन ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन चूंकी स्पिनर हमारी ताकत रहे हैं, लिहाजा मैं आने वाले मैचों में स्पिनरों की मददगार विकेट की उम्मीद कर रहा हूं.' (इनपुटः आईएएनएस)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले रवि शास्त्री और विराट कोहली.