विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 13, 2019

गुलबदीन नैब बोले, 'अफगान क्र‍िकेट में गड़बड़, भ्रष्‍टाचारी क्र‍िकेटरों के नाम का खुलासा करूंगा'

Read Time: 20 mins
गुलबदीन नैब बोले, 'अफगान क्र‍िकेट में गड़बड़, भ्रष्‍टाचारी क्र‍िकेटरों के नाम का खुलासा करूंगा'
Gulbadin Naib को वर्ल्‍डकप 2019 के बाद अफगानिस्‍तान की कप्‍तानी से हटा दिया गया था

वर्ल्‍डकप 2019 (World Cup 2019) के दौरान अफगान‍िस्‍तान टीम के कप्‍तान रहे गुलबदीन नैब (Gulbadin Naib) ने अपने मुल्‍क के क्र‍िकेट में भ्रष्‍टाचार होने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. गुलबदीन ने कहा है क‍ि अफगान‍िस्‍तान के क्र‍िकेट (Afghanistan Cricket) में तेजी से घर करता जा रहा है. गुलबदीन ने इसके साथ ही उस हर ख‍िलाड़ी का नाम उजागर करने की धमकी दी है जो देश के लोगों के साथ 'धोखा' कर रहे हैं. उन्‍होंने इस मुद्दे पर स‍िलस‍िलेवार कई ट्वीट क‍िए हैं. गौरतलब है क‍ि गुलबदीन, वर्ल्‍डकप 2019 में ह‍िस्‍सा लेने वाली अफगान‍िस्‍तान टीम के कप्‍तान थे लेक‍िन टूर्नामेंट में उनकी टीम का प्रदर्शन बेहद न‍िराशाजनक रहा था.

Advertisement

गुलबदीन का आरोप, 'सीनियर प्‍लेयर्स जानबूझकर खराब खेले, अफगान टीम की हार पर हंसते थे '

एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा, 'मेरे प्‍यारे अफगान‍ियो, मेरे सार्वजन‍िक रूप से सामने आने का कारण यह नहीं है क‍ि मेरा क‍िसी ख‍िलाड़ी या बोर्ड से व्‍यक्‍त‍िगत द्वेष है. मैं उस हर शख्‍स के नाम का खुलासा करने जा रहा हूं जो भ्रष्‍टाचार और ऐसे अन्‍य कदाचार में ल‍िप्‍त है और देश और इसके लोगों को धोखा दे रहे हैं. 'एक अन्‍य ट्वीट में गुलबदीन (Gulbadin Naib)ने ल‍िखा- आप में से कई लोग पूछेंगे क‍ि मैंने इन लोगों और माफ‍िया सर्कल के बारे में पहले सार्वजन‍िक तौर पर क्‍यो नहीं कहा. मुझसे प्रशासन और अन्‍य संबद्ध पक्षों की ओर से वादा क‍िया गया था क‍ि वे क्र‍िकेट टीम में आई इस बुराई को दूर करने के ल‍िए सख्‍त कदम उठाएंगे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

गौरतलब है क‍ि बेहद प्रत‍िभाशाली मानी जाने वाली अफगान‍िस्‍तान टीम के हाल के प्रदर्शन में ग‍िरावट आई है. गुलबदीन की कप्‍तानी में अफगान‍िस्‍तान टीम वर्ल्‍डकप 2019 में एक भी मैच में जीत हास‍िल नहीं कर पाई थी और ग्रुप स्‍टेज में ही उसे बाहर होना पड़ा था. वर्ल्‍डकप के बाद कर‍िश्‍माई लेग स्‍प‍िनर राश‍िद खान को अफगान‍िस्‍तान की तीनों फॉर्मेट की टीमों का कप्‍तान बनाया गया था. राश‍िद की कप्‍तानी में अफगान‍िस्‍तान का प्रदर्शन म‍िला-जुला रहा. बांग्‍लादेश में टेस्‍ट मैच और वेस्‍टइंडीज के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में तो टीम जीती लेक‍िन तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगान टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब असगर अफगान को वापस अफगान टीम की तीनों फॉर्मेट की कप्‍तानी सौंप दी गई है.

वीडियो: डे-नाइट टेस्ट में पारी के अंतर से जीती टीम इंड‍िया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IPL Final: सुनील नरेन इतिहास रचने के करीब, बनाएंगे ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे
गुलबदीन नैब बोले, 'अफगान क्र‍िकेट में गड़बड़, भ्रष्‍टाचारी क्र‍िकेटरों के नाम का खुलासा करूंगा'
RR vs KKR: in this condition 5 over match takes place between rajasthan and KKR, now the start time
Next Article
RR vs KKR: ...तो फिर 5 ओवरों का मैच होगा केकेआर और राजस्थान के बीच, शुरू होने का समय जान लें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;