
टी20 सीरीज में फतह हासिल करने के बाद आज भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले (WI vs IND, 1st ODI) में विंडीज से भिड़ेगी. करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी अनुमान लगा रहे हैं, क्रिकेट पंडित चर्चा कर रहे. और लोग-अपनी-अपनी राय दे रहे हैं कि क्या इलेवन पहले वनडे में होनी चाहिए, किसे-किसे खेलना चाहिए. बहरहाल, विंडीज स्थित सूत्रों के हवाले से वह इलेवन सामने आ गई है, जिसके साथ विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे. अगर आखिरी पलों में कोई अप्रत्याशित बदलाव नहीं हुआ या कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ, तो पहले वनडे (WI vs IND, 1st ODI) में यही भारतीय इलेवन मैदान पर उतरेगी.
#TeamIndia pic.twitter.com/IiZALKNTun
— BCCI (@BCCI) August 6, 2019
यह भी पढ़ें: इसलिए विराट कोहली प्रशंसक हैं आज बहुत ही जोश में, पर सौरव के चाहने वाले हुए निराश
वैसे एक बात है कि नंबर चार क्रम जो है, वह अभी भी टीम इंडिया के लिए सिर दर्द ही बना हुआ है. और यह वह समस्या है, जो पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से चली आ रही है. बहरहाल, विंडीज के खिलाफ पहले वनडे में नंबर चार को लेकर मैनजेमेंट ने अपना मन बना लिया है. सूत्रों की मानें, तो नंबर चार पर ऋषभ पंत नहीं, बल्कि केएल राहुल को खिलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दीपक चाहर ने कुलदीप यादव के इस रिकॉर्ड को तोड़ा..
वहीं, यह भी साफ हो गया है कि अब वनडे में पारी की शुरुआत कौन करेगा. अब आप जानते ही हैं कि शिखर धवन वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद टीम में लौट रहे हैं, लेकिन मैनेजमेंट ने उन्हें रोहित के साथ पारी शुरू कराने का ही फैसला लिया है. चलिए आप भारतीय इलेवन के बारे में जान लीजिए.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं