Virat Kohli और Ravi shastri अब MS Dhoni की अनुपस्थिति में Rohit Sharma को देना चाहते हैं नई भूमिका
IND vs SA: रोहित के साथ खेलने वाले एक युवा ने कहा कि रोहित कप्तान की तरह की युवा खिलाड़ियों का साथ देते हैं. उन्होंने कहा, "आपको अपने बारे में कई बातें महसूस हो सकती हैं, लेकिन सीनियर जब मदद करते हैं तो इससे काफी मदद मिलती है.
- Edited by Manish Sharma
- Updated: September 24, 2019 07:01 PM IST

हाईलाइट्स
-
कहीं यह बीसीसीआई का तो निर्देश नहीं !
-
रोहित की नाराजगी दूर करने की कोशिश !
-
रोहित का आईपीएल रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बेहतरीन कप्तान हैं इस बात से सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का तीन बार विजेता बनाया है. भारतीय टीम की कप्तानी भी उन्होंने जब-जब की है सफलता ही हाथ लगी है. रिकार्ड इस बात की गवाही देते हैं. शायद यही वजह है कि अब टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने रोहित शर्मा को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की गैरमौजूदगी में नई भूमिका प्रदान करना चाहते हैं
Who is Best ?
— Kajal.....(@ranveer_ki_kaju) September 18, 2019
RT for Virat Kohli
Like for Rohit Sharma pic.twitter.com/Qm9x6pflJ6
टीम के उप-कप्तान रोहित को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कई बार गेंदबाजों के पास जाकर उनसे बातें करते देखा जा सकता था. टीम प्रबंधन में मौजूद एक सूत्र ने कहा कि विकेट के पीछे सलाह देने के लिए धोनी टीम में नहीं हैं. ऐसे में कप्तान और कोच को लगता है कि रोहित अगर गेंदबाजों के साथ अपने विचार साझा करें तो काफी मदद होगी.
यह भी पढ़ें: इस वजह से Jasprit Bumrah हुए टेस्ट टीम से बाहर, Umesh Yadav लेंगे जगह
उन्होंने कहा, "आप नहीं चाहते कि ज्यादा लोग आगे रहें और काम बिगड़ जाए. सही संतुलन बनाए रखने की हमेशा जरूरत होती है. मैच के बीच में युवाओं को असमंजस की स्थिति में डालना सही नहीं है. कोहली और धोनी टीम के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दे रहे थे. धोनी की अनुपस्थिति में महसूस किया जा रहा है कि रोहित को युवाओं से लगातार बात करनी चाहिए और मैदान पर ज्यादा सक्रिय रहना चाहिए"
यह भी पढ़ें: Yuvraj Singh ने Rishabh Pant के मामले में टीम इंडिया मैनेजमेंट को दी यह नसीहत..
उन्होंने कहा, "रोहित टीम का के लिए रणनीति बनाने वाले समूह का हिस्सा हैं और ऐसा पहली बार नहीं होगा कि वह खिलाड़ियों से अपने विचार साझा करेंगे. कप्तान और कोच उन पर विश्वास करते हैं. जब एक सीनियर खिलाड़ी गेंदबाजों को समझता है तो यह टीम के लिए अच्छा होता है." रोहित के साथ खेलने वाले एक युवा ने कहा कि रोहित कप्तान की तरह की युवा खिलाड़ियों का साथ देते हैं. उन्होंने कहा, "आपको अपने बारे में कई बातें महसूस हो सकती हैं, लेकिन सीनियर जब मदद करते हैं तो इससे काफी मदद मिलती है.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार जान लीजिए.
Promoted
चाहे कोहली भाई हों या रोहित भाई, यह दोनों आपको अपना खेल खेलने की स्वतंत्रता देते हैं. यह लोग अपने आप को आप पर हावी नहीं करते हैं. रोहित भाई भी मैदान पर सिर्फ आपको सुझाव देते हैं जो काम कर सकते हैं. इसके बाद यह आप पर निर्भर है कि आप उसे मानें या नहीं."